Halloween party ideas 2015

 

          राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलाढूंगा भीमताल विद्यालय मैदान 28 मीटर लंबाई 15 मीटर चौड़ाई मैदान में रंगीन टाइल लग  चुकी है संपूर्ण कार्य समाप्त हो चुका है।

after 51 years school got interlocking tiles


 बहुत सुंदर लग रहा है विद्यालय का मैदान जहां एक तरफ मिट्टी हुआ करती थी धूल उड़ती रहती थी मैदान के पत्थरों से बच्चों को ठोकर लगती थी  विद्यालयों के सभी कमरों पर मिट्टी ही मिट्टी हो जाया करती थी ।

 विद्यालय प्रशासन परेशान था आज विद्यालय परिवार तथा  बच्चे  खुश हैं प्रधानाचार्य श्रीमानआर एस खपा संकुल प्रभारी श्रीमान ललित मोहन बेलवाल जी पूर्व वरिष्ठ सहायक श्रीमान दीपक शर्मा ललित मोहन तिवारी कपिल कुमार तिलारा प्रमोद कुमार त्रिपाठी श्रीमती दीप्ति दीगारी नीलम पांडे नीरज देवतुल्य ध्यान सिंह नेगी श्रीमती सुमन त्रिपाठी जी श्रीमती मंजू जोशी जी विक्रम कुमार   तथा ग्राम प्रधान चिराग बोरा जी ग्राम प्रधान देवराम जी हीरा सिंह संभल जी ललित मोहन संभल जी लक्ष्मण सिंह संभल जी कैलाश संभल जी महेश संभल पूरन संभल गोधन संभल दीवान संभल  भवन लाला जी द्वारा समाज सेबी हेमंत गौनिया का धन्यवाद किया है   समाजसेवी  हेमंत गोनिया द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष  श्रीमती बेला तोलिया जी से इस कार्य के लिए ₹5 लाख  रुपए की स्वीकृति कराई थी समाजसेवी हेमंत गोनिया ने उनका तथा जिला पंचायत के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है  तथा समाजसेवी हेमंत औनिया द्वारा यहीं पर प्राइमरी विद्यालय पर भी विद्यालय की दीवार वह गेट लगाया गया है  और भी जिले नैनीताल के कई विद्यालयों पर विकास कार्य कराए जा  रहे हैं यही उनका संकल्प है यही उन्होंने जीवन का लक्ष्य बनाया है तथा हमारे पास कोई एनजीओ नहीं कोई सरकारी नहीं मदद नहीं हम सांसद निधि विधायक निधि जिला पंचायत निधि जिला न्यास मंच निधि जिलाधिकारी निधि तथा समाज की बड़ी एन जी ओ  से कई विद्यालयों को मदद कराते हैं जिला नैनीताल के कई विद्यालयों पर हमने मदद की  है  तथा हम लोग 15 अगस्त 26 जनवरी बाल दिवस 31st होली दीपावली खेल महाकुंभ खेल उदयमान पर भी बच्चों को चॉकलेट बिस्किट फ्रूटी केक समोसे ब्रेड पकोड़ा भोजन भी निशुल्क उपलब्ध कराते हैं हर वर्ष विद्यालयों पर रंगाई पुताई दरवाजे खिड़की लाउडस्पीकर मेज कुर्सी स्वेटर जूते बैग मोजे रुमाल स्वेटर कॉपियां और पेंसिल ज्योमेट्री बॉक्स खेल सामग्री पानी की टंकी  टुल्लू पंप अन्य सामान भी जो सरकार से नहीं मिलता वह उपलब्ध कराते हैं अभी अप्रैल और मार्च माह में हमने 2000 बच्चों को 2 लाख का खाद्य सामग्री भी वितरित की थी जिसका हमारे पास प्रमाण है लगातार इस तरह के सामाजिक कार्य होते रहते हैं यह सब मेहनत और ईमानदारी का फल है तभी सबकी मदद हो जाती है समाज का हर वर्ग समाज हित पर  जुड़कर इस तरह सामाजिक कार्य में सहयोग व दान कर सकता है और इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि लोगों की अधिक से अधिक मदद हो सके कांटेक्ट नंबर 98972 13226 पर संपर्क करें सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.