Halloween party ideas 2015

 श्री गंगोत्री धाम/उत्तरकाशी;

CM wishes akshay tritya

* आज 10:200 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री गंगोत्री धाम के  के कपाटोद्घाटन में प्रतिभाग करेंगे।



*मुख्यमंत्री ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं।*


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिवर्ष बैशाख माह की तृतीया तिथि को मनाये जाने वाला यह पर्व मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है। यह पर्व हम सबके जीवन में सौभाग्य एवं समृद्धि लेकर आए इसकी भी मुख्यमंत्री ने कामना की है।

*हरिद्वार नगर निगम द्वारा भूमि क्रय प्रकरण की होगी उच्चस्तरीय जांच: सीएम पुष्कर सिंह धामी*


हरिद्वार नगर निगम द्वारा भूमि क्रय से संबंधित प्रकरण को लेकर हरिद्वार मेयर और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की गहन और तथ्यात्मक जांच के आदेश दिए हैं।


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सचिव, पेयजल श्री रणवीर सिंह चौहान द्वारा पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और विस्तृत जांच कर आख्या शीघ्र शासन को प्रस्तुत की जाए।


मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर दृढ़ता से कार्य कर रही है।


राज्य सरकार जनता के हितों और संसाधनों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है तथा पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

 ऋषिकेश  : 


.कोतवाली रायवाला का प्रथम कोतवाल बनने पर  ग्रामीणों ने कोतवाल बीएल भारती का फूल मालाओं से अभिनन्दन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि नए कोतवाल के नेतृत्व में क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था अधिक मजबूत और बेहतर होगी। साथ ही क्षेत्र में चारधाम यात्रा खासकर यातायात व्यवस्था अधिक व्यवस्थित हो सकेगी। स्वागत करने वालों में भाजपा नेता विपिन कुकरेती, अंजना चौहान, बीना बंगवाल, बबीता कमल कुमार, सुषमा तिवाड़ी, सरस्वती अधिकारी, ऋषिराम शर्मा आदि रहे।

 देहरादून:


मुख्य सचिव ने लिया जिलाधिकारियों से चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा*

*श्रद्धालुओं की सुखद यात्रा और सकुशल वापसी हमारी प्राथमिकताः मुख्य सचिव*

*आवश्यक सेवाओं के वाहनों को दी जाए प्राथमिकता*

CS Uttarakhand review chardham yatra


मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने मंगलवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को अपनी शीर्ष प्राथमिकता पर रखा जाए। मुख्य सचिव ने बुधवार से शुरू हो रही गंगोत्री धाम एवं यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षित, सुखद यात्रा और सकुशल वापसी हमारी जिम्मेदारी है। 


मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा मार्गों में आवश्यक सेवाओं जैसे सब्जी, राशन और गैस आदि की आपूर्ति करने वाले वाहनों को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कमिश्नर और आईजी सिंगल कॉन्टैक्ट पॉइन्ट होंगे। उन्होंने चारधाम एवं यात्रा मार्गों पर ओवर रेटिंग पर भी निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए। इसके लिए निगरानी तंत्र को बढ़ाया जाए।


मुख्य सचिव ने चारों धामों में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी के लिए सचिव स्वास्थ्य से अद्यतन जानकारी लेते हुए केदारनाथ में नवनिर्मित अस्पताल को शीघ्र शुरू किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से अधिक से अधिक यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर श्रद्धालु वाहनों से उतरते हैं, वहां पर स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के लिए रिकॉर्डेड जागरूकता संदेश लगातार चलाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। ऐसे स्थलों में होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों की संख्या भी अधिक रखी जाए। मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा मार्ग पर सड़कों की स्थिति की भी जानकारी ली। 


जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते यात्रा मार्ग पर शौचालय, पार्किंग और यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ किया गया है। चारधाम यात्रा 2025 के सुगम, सुरक्षित और सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। यात्रियों की बढ़ती संख्या और वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रमुख मार्गों को सुगम और सुरक्षित बनाने का प्रयास किया गया है। जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग डॉ. सौरभ गहरवार एवं जिलाधिकारी चमोली डॉ. संदीप तिवारी ने भी चारधाम यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी। 


इस अवसर पर एडीजी डॉ. वी. मुरूगेशन, सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव श्रीमती रीना जोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



चारधाम यात्रा के लिए तैयार उत्तरकाशी जिला प्रशासन 


गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को इस बार, पार्किंग से लेकर साफ सफाई की शानदार व्यवस्था देखने को मिलेगी। इस बार आठ स्थानों पर स्मार्ट टॉयलेट काम्पलेक्स के साथ ही कई जगह पार्किंग सुविधा विकसित की गई है। 

यात्रा शुरु होने से एक दिन पहले जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते यात्रा मार्ग पर शौचालय, पार्किंग और यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ किया गया है। चारधाम यात्रा 2025 के सुगम, सुरक्षित और सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की है। यात्रियों की बढ़ती संख्या और वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रमुख मार्गों को सुगम और सुरक्षित बनाने का प्रयास किया गया है।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरसाली, जानकीचट्टी, बड़कोट और नौगांव सहित कई प्रमुख स्थानों पर पार्किंग सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हीना में सर्फेस पार्किंग, उत्तरकाशी मुख्यालय में मल्टी स्टोरी पार्किंग, गंगोत्री में मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं रामलीला मैदान, जोशियाड़ा और बंदरकोट जैसे क्षेत्रों में सर्फेस पार्किंग स्थलों का विस्तार किया गया है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा मार्गों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी और शौचालय आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जानकीचट्टी में आधुनिक शौचालय का निर्माण किया गया है, जिससे स्वच्छता और सुविधा दोनों सुनिश्चित हो सके। यात्रा मार्ग पर आठ स्मार्ट टॉयलेट काम्प्लेक्स संचालित किए जा रहे हैं।

*यात्रा मार्ग पर सेवा देंगे 43 सौ से अधिक घोड़ा- खच्चर संचालक*

*दोनों धामों के लिए कुल आठ हजार से अधिक घोड़े – खच्चरों का पंजीकरण* *पैदल मार्ग पर खच्चरों के लिए गरम पानी और विश्राम की भी व्यवस्था* 


देहरादून:


गंगोत्री ओर यमुनोत्री जी के कपाट खुलने के साथ ही बुधवार से पवित्र चारधाम यात्रा, शुरु होने जा रही है। चारधाम यात्रा, उत्तराखंड की आर्थिकी में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है। यात्रा से होटल- लॉज संचालक, परिवहन कारोबारियों से लेकर घोड़े खच्चर संचालकों तक की आजीविका चलती है। इसी क्रम में केदारनाथ और यमुनोत्री पैदल मार्ग पर इस बार 4300 से अधिक घोड़े खच्चर संचालक अपनी सेवा देंगे।


*केदारनाथ – पांच हजार का पंजीकरण* 

केदारनाथ धाम जाने के लिए तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड से करीब 18 किमी लंबा पैदल रास्ता तय करना पड़ता है। इस कारण बड़ी संख्या में यात्री घोड़े- खच्चरों की सेवा लेते हैं। इस बार केदारनाथ धाम के लिए अब तक 2493 संचालकों ने पांच हजार से अधिक घोड़े खच्चरों का पंजीकरण करवा लिया है। पशुपालन विभाग ने स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर घोड़े खच्चरों का फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किए हैं। विभाग की ओर से सोनप्रयाग, गौरीकुंड, लिंचौली और केदारनाथ में पशु चिकित्सालय बनाए जाने के साथ ही पांच डॉक्टर और सात पैरावेट भी नियुक्त किए गए हैं, पैदल मार्ग के 13 जगहों पर गरमपानी की भी व्यवस्था की गई है।   

    

*यमुनोत्री – 3700 पंजीकरण* 

यमुनोत्री धाम के लिए 3700 से अधिक घोड़े खच्चरों का पंजीकरण किया गया है। यमुनोत्री यात्रा में इस्तेमाल होने वाले घोड़े खच्चरों की जांच, टीकाकरण, चिकित्सकीय सहायता एवं उपचार की व्यवस्था के लिए जानकीचट्टी में अस्थाई पशु चिकित्सालय की स्थापना की गई है। जहां चार पशु चिकित्सकों के साथ ही चार पशुधन प्रसार अधिकारी एवं दो पशुधन सहायकों को तैनात किया गया है। यात्रा मार्ग पर कुल छह गीजर स्थापित किए गए हैं। 


*प्री पेड काउंटर से बुकिंग* 

केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग, गौरीकुंड, भीमबली, लिचौंली और रुद्र प्वाइंट में पांच प्री पेड बुकिंग काउंटर बनाए गए हैं। इसी तरह यमुनोत्री के लिए जानकीचट्टी में जिला पंचायत के द्वारा प्रीपेड काउंटर स्थापित किया गया है। यमुनोत्री के लिए घोडे - खच्चर संचालकों को नंबर युक्त जैकेट प्रदान की जा रही है और एक दिन में केवल एक ही बार धाम तक आवागमन की अनुमति होगी। 


*श्रद्धालुओं की यात्रा, सुखद और आरामदायक हो, इसके लिए सड़क परिवहन से लेकर हेली और घोड़े खच्चरों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पशुपालन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, पूरी तरह स्वस्थ घोड़े खच्चरों को ही यात्रा में भेजा जाए। साथ ही यात्रा मार्ग पर भी घोड़े खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।*

*पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड*




मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड

 

DG uttarakhand review for chardham yatra


▪️ *चार धाम यात्रा 2025– पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने ऋषिकेश, मुनि की रेती (टिहरी) स्थित भद्रकाली और हरिद्वार में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण*


▪️ *श्रद्धालुओं/यात्रियों से सीधे संवाद कर जानी पंजीकरण अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति*


▪️ *चारधाम यात्रा ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को अनुशासित, संवेदनशील व समर्पित सेवा के निर्देश*


▪️ *हरिद्वार में  थाना सिडकुल के नए भवन का शिलान्यास कर गुणवत्तापरक निर्माण के दिए निर्देश ,CCR हरिद्वार में आयोजित उच्चस्तरीय गोष्ठी में समीक्षा कर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के भी दिए निर्देश।*


*पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ* ने सर्वप्रथम *ऋषिकेश में चारधाम यात्रा-2025* के दृष्टिगत विभिन्न पुलिस व्यवस्थाओं का *स्थलीय निरीक्षण* कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने *चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप (यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्यालय) का औचक निरीक्षण कर पंजीकरण कक्ष, ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया, यात्रा पूछताछ एवं सहायता केंद्र, चिकित्सालय, पुलिस सहायता /खोया पाया केन्द्र* जैसी विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने *संबंधित अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त कर यात्रा व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं यात्री-हितैषी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।*


ट्रांजिट कैंप में *पुलिस, परिवहन, नगर निगम, स्वास्थ्य, पर्यटन,* आदि विभागों के हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर यात्रा को सफल बनाने हेतु *सभी विभागों से समन्वय के साथ कार्य करने* के आह्वान किया, जिससे *हर श्रद्धालु की यात्रा सकुशल सम्पन्न हो और वे उत्तराखंड से यात्रा के अच्छे अनुभव लेकर जाएं।*


 डीजीपी महोदय द्वारा *यात्रियों/ श्रद्धालुओं से सीधे संवाद कर  पंजीकरण प्रक्रिया, उनके खाने व ठहरने की व्यवस्थाओं* के संबंध में प्रत्यक्ष फीडबैक प्राप्त किया।


* *ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद करते हुए सभी को तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए निम्न निर्देश दिए*


▪️ समस्त नियुक्त पुलिस बल ड्यूटी पर समयबद्ध रूप से उपस्थित रहें तथा यात्रियों से मधुर एवं सम्मानजनक व्यवहार बनाते हुए निरन्तर संपर्क बनाए रखें। 


▪️ अन्य विभागों (परिवहन, स्वास्थ्य, नगर निगम आदि) के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित कर यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।


▪️ रजिस्ट्रेशन केंद्रों पर यदि भीड़ अधिक हो, तो यात्रियों को वैकल्पिक काउंटरों पर डायवर्ट कर भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए।


▪️ ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को चारधाम यात्रा मार्गों एवं प्रक्रियाओं की समुचित जानकारी होनी चाहिए, जिससे यदि कोई यात्री जानकारी मांगे तो उसे उचित मार्गदर्शन एवं सहायता मिल सके।


▪️ यदि ड्रोन निगरानी के माध्यम से ट्रैफिक congestion जैसी स्थिति की सूचना प्राप्त हो, तो तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू व निर्बाध बनाया जाए।


▪️ QRT's (Quick Response Teams) व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाए।


▪️ ड्यूटीरत पुलिस बल अपने क्षेत्र में नियमित चेकिंग, पूछताछ व सतर्क पर्यवेक्षण करते रहें, जिससे सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी बनी रहे।


 *चार धाम यात्रा के महत्वपूर्ण स्थल मुनिकीरेती (टिहरी) स्थित *भद्रकाली* में SSP टिहरी द्वारा गंगोत्री, यमुनोत्री व बद्रीनाथ , केदारनाथ के यातायात प्लान से ब्रीफ किया गया। डीजीपी महोदय द्वारा यहां संचालित पर्यटक पुलिस सहायता केंद्र निरीक्षण के दौरान  तैनात कर्मियों को निर्देश दिए कि उन्हें *चारधाम यात्रा मार्गों और आपातकालीन सेवाओं* की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे जरूरत पड़ने पर *यात्रियों की त्वरित, सही और मददगार* तरीके से सहायता कर सकें।


इस दौरान *SSP देहरादून श्री अजय सिंह, SSP टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण श्रीमती जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री जे0आर0जोशी, क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।*


▪️  तत्पश्चात *हरिद्वार में I.M.C. चौक स्थित थाना सिडकुल के नए भवन का विधिवत शिलान्यास* कर  निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए भवन की संरचना की जानकारी प्राप्त की, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि *निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो तथा समयबद्ध ढंग से पूर्ण* किया जाए।


 ▪️ *ऋषिकुल स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र  एवं चमगादड़ टापू स्थित नवनिर्मित यात्री विश्राम गृह एवं पार्किंग क्षेत्र  निरीक्षण  के दौरान डीजीपी  महोदय द्वारा पंजीकरण केंद्र में यात्रियों के लिए बनाए गए पंजीकरण काउंटर, सहायता कक्ष, पेयजल एवं शौचालय की सुविधाएं, भीड़ प्रबंधन के उपाय, तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।* अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं की सुविधा और सहजता को ध्यान में रखते हुए संचालित की जाएं।


 भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में *वर्दीधारी की उपस्थिति जनता के लिए आश्वासन का प्रतीक होती है, अतः सभी विभागों के मध्य प्रभावी समन्वय स्थापित कर वहां सभी आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराई जानी चाहिए।*


पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा  निरीक्षण उपरांत *सीसीआर स्थित सभागार में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा एवं प्रबंधन व्यवस्था की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक* आयोजित की गई। बैठक में *पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र श्री राजीव स्वरूप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं नगर क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष उपस्थित रहे*। 

पुलिस महानिदेशक महोदय ने *हरिद्वार को चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार* बताते हुए यहां की पुलिस व्यवस्था को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और सुगम यात्रा हेतु *पुलिस के मैनेजमेंट को महत्वपूर्ण बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*



▪️ यात्रियों के पंजीकरण हेतु बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर समुचित सुरक्षा बल की तैनाती की जाए और ये बल समय-समय पर अपनी स्थिति से कंट्रोल रूम को अवगत कराएं। साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों को देखते हुए एक प्रभावी यातायात योजना तैयार रखी जाए, जिसकी जानकारी सभी संबंधित जनपदों को समय से दी जाए, ताकि वे अपनी व्यवस्थाओं को उसी अनुरूप समायोजित कर सकें।


▪️  पर्यटन पुलिस केंद्रों पर तैनात कर्मियों को यात्रियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से निरंतर जानकारी देने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिसकर्मियों की सक्रियता और सहायता यात्रियों को स्पष्ट रूप से दिखनी चाहिए।


▪️ सभी चारधाम जनपदों के कंट्रोल रूम आपस में निरंतर संपर्क में रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर चारधाम यात्रा से जुड़े सभी जनपद त्वरित रूप से सक्रिय होकर यातायात योजना में आवश्यक बदलाव कर, फोर्स की तैनाती करेंगे। 


▪️ समस्त सूचनाएं चारधाम कंट्रोल रूम तक पहुंचनी चाहिए ताकि केंद्रीय स्तर पर निगरानी और समन्वय सुदृढ़ बना रहे।


पुलिस महानिदेशक ने स्पष्ट किया कि *“मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में यात्रा सुगम और सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी हैं।श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है। चारधाम यात्रा एक आस्था का विषय है, अतः प्रत्येक अधिकारी/कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता, तत्परता और पूर्ण निष्ठा के साथ करें ताकि श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और स्मरणीय यात्रा का अनुभव प्राप्त हो।*

आज का राशिफल

*दिनांक:- 29/04/2025, मंगलवार*

द्वितीया, शुक्ल पक्ष, 

वैशाख

Rashifal today 29 april 2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *सर्वार्थ सिद्धि योग 18:46 तक 


*परशुराम जयंती 


*रोहिणी व्रत 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


निर्गुणस्य हतं रूपं दुःशीलस्य हतं कुलम् ।

असिध्दस्य हता विद्या अभोगेन हतं धनम् ।।

।। चा o नी o।।


  निति भ्रष्ट होने से सुन्दरता का नाश होता है. हीन आचरण से अच्छे कुल का नाश होता है. पूर्णता न आने से विद्या का नाश होता है. उचित विनियोग के बिना धन का नाश होता है.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:श्रद्धात्रयविभागयोग :- अo-17


विधिहीनमसृष्टान्नं मन्त्रहीनमदक्षिणम्‌।,

श्रद्धाविरहितं यज्ञं तामसं परिचक्षते॥,


शास्त्रविधि से हीन, अन्नदान से रहित, बिना मन्त्रों के, बिना दक्षिणा के और बिना श्रद्धा के किए जाने वाले यज्ञ को तामस यज्ञ कहते हैं॥,13॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। प्रसन्नता रहेगी। किसी धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा।


🐂वृष

वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यापार ठीक चलेगा।


👫मिथुन

कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। बिगड़े काम बन सकते हैं। समाजसेवा करने का मन बनेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी। आराम का समय नहीं मिलेगा। थकान रहेगी।


🦀कर्क

व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।


🐅सिंह

समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। खोई हुई वस्तु मिलने के योग हैं। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।


🙍‍♀️कन्या

शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कारोबार अच्‍छा चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। किसी आनंदोत्सव में भाग ले सकते हैं। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी।


⚖️तुला

किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी। स्वास्थ्य अच्‍छा रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में नया कार्य मिल सकता है।


🦂वृश्चिक

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। थकान व कमजोरी रह सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें। बेवजह चिड़चिड़ापन रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। कार्य में मन नहीं लगेगा।


🏹धनु

भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। लाभ होगा। स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें। स्वास्थ्‍य पर व्यय होगा। दु:खद समाचार मिल सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कुसंगति से हानि होगी।


🐊मकर

मनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। धन प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। प्रमाद न करें।


🍯कुंभ

घर, दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। रुके काम बनेंगे। घर-बाहर उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे।


🐟मीन

प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में मातहत साथ देंगे।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

 



जौनपुर:


 मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह-आज दिनांक 28.4.2025 को राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया .

जिसकी अध्यक्षता आरएसकेडी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अखिलेश्वर शुक्ला ने किया।

 कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय चौबे ने छात्र एवं छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वालों को प्रोत्साहित किया एवं पुरस्कार वितरित किया।

 विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सत्यराम  प्रजापति द्वारा छात्र एवं छात्राओं को जीवन में नई ऊंचाइयों को छूने का आशीर्वाद प्रदान किया। 

कॉलेज में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में आयशा कयूम, आकांक्षा, अनामिका गुप्ता एवं हर्ष वाणिज्य वर्ग में शहिबा बानो, इच्छा चौबे तथा कला वर्ग में पलक अग्रहरि एवं रूपाली  मोदनवाल । 

इसी तरह हाई स्कूल में 92 प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राएंअजीत राव, दीपांशु गौड़, सोनम यादव, उजाला मौर्य एवं खुशबू बिना बिन्द रहीं । 

विद्यालय के उप प्रबंधक जियाराम यादव ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। 

इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कपूर ने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ जीवन जीने की शुभकामनाएं दी।

 कार्यक्रम में कॉलेज के  प्रवक्ता प्रेमचंद,अशोक कुमार तिवारी, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ बृजेश कुमार सिंह, रमेश कुमार ,राम प्रताप, नागेंद्र प्रसाद ,यादव सुभाष ,आनंद तिवारी पवन कुमार साहू ,सूरज कुमार एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।  कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता बृजभूषण यादव ने किया।

छात्र -छाञाओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत कपूर ने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वस्थता के गुर सिखाए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. अखिलेश्वर शुक्ला ने बताया कि प्राचीन शिक्षा पद्धति में प्राप्तांको के आधार पर नहीं बल्कि प्रतिभा योग्यता/ क्षमता को समझने एवं निखारने का शिक्षक (गुरु) प्रयास करते थे।आज परिस्थितियां भिन्न हैं । प्रोफेसर शुक्ला ने आज के विकास की परिभाषा करते हुए कहा कि -" आज  प्रकृति के विरोध को ही विकास समक्षा जा रहा है जबकि प्रकृति की समीपता एवं संरक्षण को विकास समक्षा जाना चाहिए। इसे गंभीरता से समक्षने की आवश्यकता पर बल दिया जाना चाहिए।


जन समस्याओं को गंभीरता से विभागीय अधिकारी, प्राथमिकता पर करें समाधान-एडीएम

देहरादून ;

119 complaint in janta darbar dehradun


जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशा) जय भारत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दरबार आयोजित किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 119 लोगों ने अपनी शिकायत एवं समस्याएं रखी। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण किया जाए। जन सुनवाई में पहुंचे लोगों ने निजी भूमि पर अवैध कब्जा, सड़क, शिक्षा, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, परिवहन, विद्युत, आर्थिक सहायता, स्कूल फीस माफी, रोजगार आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखी।


जन सुनवाई में पछवादून निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने पक्ष में मा0 अधीनस्थ न्यायालय द्वारा कुर्रे के आधार पर आवंटित भूमि का कब्जा दिलाए जाने को लेकर एडीएम ने तहसीलदार सदर को 15 दिनों में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मोहल्ला ईदगाह कुमार मंडी में नगर निगम की संपत्ति एवं सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम और तहसीलदार सदर को संयुक्त निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। विकासखंड चकराता के अंतर्गत खारसी मोटर मार्ग किमी 19 से किमी 24 तक क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग को शीघ्र मोटर मार्ग सुधारीकरण की कार्रवाई करने को कहा गया।


ग्राम माजरा के कृषक ने कांवली नहर कुलावा में पानी न आने से गर्मियों में फसल व सब्जियां खराब होने की शिकायत की। जिस पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को शिकायत का तत्काल निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अजबपुर खुर्द निवासी फरियादी ने कृषि भूमि पर सिंचाई की सुविधा न होने की समस्या पर अधिशासी अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।  


पलटन बाजार स्थित श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज के प्रवेश गली में असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ व अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत लेकर सिटी पुलिस को असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मोती बाजार के आवासी क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से मिठाई फैक्ट्री संचालित एवं कमर्शिलय सिलेण्डरों से आवासीय क्षेत्र में बने खतरे की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी, एमडीडीए और नगर निगम को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।  


माण्डूवाला क्षेत्र में पेयजल की समस्या और नत्थनपुर में गांव के किसी व्यक्ति द्वारा प्रचीन पानी की टंकी को जेसीबी से तोड़े जाने की शिकायत पर जल संस्थान को जांच करने और नालापानी क्षेत्र में सीवर लाइन को सीधे नाली में डालकर क्षेत्र में गंदगी व बीमारी फैलने की शिकायत पर नगर निगम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।  


जन सुनवाई में भंडारी बाग निवासी किरन रावत और बडोवाला निवासी नंदा भदूला ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए अपनी बेटियों की स्कूल फीस माफी की अर्जी लगाई। जिस पर प्रकरणों की जांच कर नंदा सुनंदा में प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। कैंट निवासी अनीता देवी और छबील बाग निवासी बबीता ने प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास आवंटन के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस दौरान एक-एक कर सभी समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान किया गया।


जनता दरबार में सभी एसडीएम अनामिका, एसडीएम कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  


www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.