Halloween party ideas 2015

 दिनांक - 08/04/2025 को पुलिस लाइन देहरादून के अश्वरोही दल में नियुक्त आरक्षी तनुज सिंह रावत का तीन धारा क्षेत्र, थाना देवप्रयाग, जनपद टिहरी गढवाल में हुई दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। 



दिवंगत तनुज सिंह रावत 40 वीं वाहिनी पीएसी में नियुक्त थे तथा वर्तमान में जनपद देहरादून के अश्वरोही दल सम्बद्ध चल रहे थे, जो दिनांक: 07-04-2025 से अवकाश पर थे तथा दिनांक: 08-04-25 को तीन धारा क्षेत्र में पहाडी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिवंगत श्री तनुज सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए, दुख की इस घडी में शोक सतंप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। 

 दिवंगत श्री तनुज सिंह रावत मूल रूप से ग्राम पलेठी, पो0 पलेठी, थाना नन्द प्रयाग, जनपद चमोली के रहने वाले थे तथा वर्ष 2023 में आरक्षी पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे।



 श्री बदरीनाथ धाम यात्रा वर्ष2025

Shrimad devi bhagwat katha at badrinath dhaam


श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में बीकेटीसी आयोजित श्रीमद देवी भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का जलयात्रा तथा गंगापूजन के पश्चात हुआ समापन।


ज्योर्तिमठ/ गोपेश्वर: 8 अप्रैल।  चारधाम यात्रा के शुभारंभ से पहले यात्रा तथा जनमानस की  मंगलकामना के लिए नवरात्रि के दौरान  श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )द्वारा आयोजित हुई श्रीमद देवी भागवत कथा का आज अपराह्न को  श्री नृसिंह मंदिर परिसर ज्योर्तिमठ में समापन हो गया है इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की ओर से मुख्य यजमान, प्रबंधक अजय सती विशेष रूप से मौजूद रहे।


इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी तथा कथा व्यास आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल ने मां दुर्गा की महिमा पर व्यापक प्रकाश डाला कहा कि मां जगदम्बा से सृष्टि की उत्पति हुई है। मां के नाम के स्मरण मात्र से जनमानस का कल्याण हो जाता है मां दुर्गा देवी भगवती की कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है।


जारी प्रेस विज्ञप्ति में बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया  कि  एक सप्ताह तक मां दुर्गा भगवती की महाम्य, सृष्टि की उत्पति, दानवों के सहांर, भक्तों की रक्षा तथा देवी भक्ति विधि, मां दुर्गा के विभिन्न रूपों स्वरूपों संबंधित 

  कथा का  श्रद्धालुओं ने श्रवण किया तथा शायंकाल को विशेष आरती एवं भजन संध्या आयोजित हुई।बीते 7 अप्रैल सोमवार को पूर्णाहुति हवन यज्ञ संपन्न हुआ बदरीनाथ धाम के वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट ने हवन यज्ञ संपन्न करवाया। पुजारी वासुदेव मंदिर एवं  उर्गम   क्रमशः सुशील डिमरी तथा सुशील  डिमरी ने हवन यज्ञ में पूजा-अर्चना की तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन तथा मंदिर समिति अधिकारी कर्मचारी पूर्णाहुति में मौजूद रहे।


बदरीनाथ धाम के वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार को हवन संपन्न होने के बाद आज मंगल को श्री देवपुजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूदरी सहित देवपुजाई समिति से जुड़ी महिला भक्त मंडली कथा व्यास धर्माधिकारी बदरीनाथ धाम आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल एवं पुजारी गण जल यात्रा हेतु श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ से सुबह विष्णु प्रयाग संगम पहुंचे जहां स्नान के पश्चात मां गंगा तथा देवी देवताओं का पूजन हुआ। दोपहर बाद सभी भक्तगण वापस कथा स्थल श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ पहुंच गये तथा दोपहर बाद कथा श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हो गया।


उल्लेखनीय है श्री नृसिंह  मंदिर ज्योर्तमठ में  30 मार्च नव संवत्सर तथा नवरात्रि के अवसर पर शुरू हुई श्रीमद देवी भागवत कथा का जल पूर्णाहुति हवन, जल  यात्रा के साथ समापन हो गया है इसके साथ ही श्रीमददेवी भागवत कथा पुराण को विधिवत रूप से पूजा-अर्चना पश्चात श्री दुर्गा मंदिर ज्योर्तिमठ में प्रतिष्ठित कर दिया गया।


यद्यपि  आज श्रीमद देवीभागवत ज्ञान कथा यज्ञ का आज समापन हो गया है वहीं कल बुधवार को  भंडारा आयोजित होगा जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जायेगा।

कथा के समापन अवसर पर मुख्य यजमान अजय सती,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट,लेखाकार भूपेंद्र रावत, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण,संदेश मेहता,प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, अनसुया नौटियाल 

सहित श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

 देहरादून / विकासनगर;




 कल विकास नगर में यात्रियों से भरी हुई मिनी बस वाहन संख्या - मिनी बस  UK07PC0305 दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।

 पुलिस टीम सहसपुर, एम्बुलेंस सेवा एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खोज बचाव कार्य किया गया है।

उसी समय डेल्टा पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया है कि नया गांव से सभावाला की तरफ सिहनीवाला,  विकासनगर से 01 किलोमीटर एक मिनी बस, टैम्पो का बचाव करते हुए नजदीक के खेत में पलट गयी जिसमें 14 व्यक्ति घायल होना बताया गया था। 

घायलों को उपचार हेतु एम्बुलेंस द्वारा ग्राफिक ऐरा, सेलाकुई रैफर किया गया है। 

मृतक में

 1. मृतक कादिर पुत्र साजिद निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर 18 वर्ष,

2. पवन पुत्र जयपाल, निवासी शेखावाला उमर, 22 वर्ष

और घायलों का विवरण इस प्रकार है-जगमोहन सिंह पुत्र सुरवीर सिंह निवासी सरु खेत बड़कोट उम्र 53 वर्ष,

पिंटू कुमार पुत्र राम आसरे निवासी सेलकोई उम्र 27 वर्ष,

मानसी गुप्ता पुत्री पवन कुमार गुप्ता निवासी डांडा पुर (बस सवार ) उम्र 14 वर्ष बोक्सा इंटर कॉलेज में पढ़ती है.

 क्लास 9जी की स्टूडेंट गुरमीत पुत्र धर्म पाल निवासी धाकरनी , खातून पत्नी  नसीब उद्दीन निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून उम्र 60 वर्ष ,नसीबुद्दीन पुत्र जैनुद्दीन उम्र 65 वर्ष निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून,आवेश पुत्र हसन दीन निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर उम्र 14 वर्ष, क्लास 10जी में पड़ता है बोक्शा इंटर कॉलेज,.मारिया पुत्री मसूद आलम निवासी हसनपुर उम्र 15 साल क्लास 10जी में पढ़ती है। बोक्शा इंटर कॉलेज में पढ़ती है,हुम पुत्री नवाब निवासी शरपुर उम्र 16 वर्ष बोक्शा इंटर कॉलेज में पढ़ती है,मसीदा पुत्री वाज़िद निवासी हसनपुर उम्र 15 वर्ष,हर्ष पुत्र सागर निवासी बद्रीपुर 3 वर्ष,शिल्पा पुत्री अरविन्द कुमार निवासी बद्रीपुर उम्र 24 वर्ष,शोएब पुत्र वाज़िद निवासी मलूक चाँद उम्र 17 वर्ष बोक्शा इंटर कॉलेज मे पढता है ,विनोद पुत्र प्रताप सिंह निवासी कटा पत्थर 30 वर्ष।


सीएम के कठोर निर्णय, प्रशासन-जनता संकल्प को सार्थक करता जिला प्रशासन।

दुखियारी माता के छलके आंसू, डीएम ने एक और बिटिया को दिलाया हायर एजुकेशन हेतु नंदा-सुनंदा से MCA में दाखिला 

देहरादून :

Public hearing at DM office Dehradun


 मुख्यमंत्री के जन सेवा को समर्पित संकल्प के तहत जिलाधिकारी सविन बंसल हर सोमवार को जन सुनवाई कर जनता की समस्याओं का निराकरण करने में जुटे है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 174 फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर निराकरण किया और अधिकारियों को विभागीय स्तर की समस्याओं का समयबद्धता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान फरियादियों ने भूमि एवं घरेलू विवाद, सड़क, शिक्षा, पेयजल, अवैध खनन, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, परिवहन, विद्युत, आर्थिक सहायता, स्कूल फीस माफी आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखी।

जनता दर्शन में भूमि पर कब्जाने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों को सख्त एक्शन के निर्देश दिए। नत्थनपुर निवासी महिला पुष्पा देवी के साथ मारपीट कर पैतृक सम्पत्ति कब्जाने की शिकायतों पर डीएम उक्त प्ररकण पर पूर्व पारित आदेशों पर तहसीलदार, एसओ नेहरूकालोनी को नियमानुसार कब्जा दिलाने के सख्त निर्देश दिए। डोईवाला निवासी सतपाल सिंह की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा की शिकायत पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को एसीजे तृतीय में विचाराधीन प्रकरण वाद को यथाशीघ्र निस्तारण की अपेक्षा की। झण्डू मौहल्ला झाझरा निवासी गरीब महिला, जिनके पति चकशाह नगर में 04 दुकानें है किरायेदारों द्वारा किराया नही दिया जा रहा है तथा अवैध रूप दुकाने कब्जाई जा रही हैं। जिस पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण को सिविल न्यायालय में वाद योजित करने सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने को पत्र प्रेषित किया।

नेमी रोड निवासी दुखियारी माता ने अपनी बिटिया की हायर शिक्षा को लेकर जिलाधिकारी के सम्मुख आंसु छलकाते हुए अपना दर्द बंया, जिस पर डीएम ने नंदा-सुनंदा योजना के माध्यम से बिटिया को एमसीए की पढाई हेतु अच्छे शैक्षिक संस्थान में एडिमिशन कराने की कार्यवाही की जिस पर  बालिका प्राची सिंह एवं उसकी माता ने डीएम एवं उनकी कोर टीम का आभार व्यक्त किया।

पेयजल की समस्या को लेकर 10 वर्षों से भटक रहे बंजारावाला निवासी वीडी नैथानी की शिकायत का मौके पर निस्तारण किया जल संस्थान के अधिकारियों ने यथाशीघ्र कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। वहीं आर्थिक सहायता को भटक रही नालापानी निवासी महिला केशर को स्वरोजगार सेवायोजित करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक निर्देश। 83 वर्षीय बुजर्ग महिला सावित्री देवी जिनके पुत्र की मृत्यु हो गई है को एसडीएम कोर्ट द्वारा पूर्व 10 हजार प्रतिमाह भरणपोषण देने के आदेश उनकी पुत्रवधु को दिए गए थे, पुत्रवधु द्वारा बजुर्ग महिला को भरणपोषण न दिये जाने की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम को पूर्व किये गए कोर्ट के आदेशों का अनुपालन कराते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

डालनवाला में चन्दर रोड में दीवार को मूलस्वरूप में निर्माण किये जाने मांग पर जिलाधिकारी की शिकायत की गई जिस पर डीएम ने एमडीडीए के अधिकारियों से कारण पूछा जिस एमडीडीए के अधिकारियों ने 1 माह का समय मांगा। क्षेत्रवासियों की  वर्षो से लम्बित दीवार निर्माण कार्य को एक माह के भीतर पूर्ण करने के सख्त निर्देश एमडीडीए के अधिकारियों को दिए गए। 

ग्राम पंचायत बुरायला जगधान के अंतर्गत मोटर मार्ग न होने से ग्रामीणों को अपना सामान ले जाने में हो रही परेशानियों को लेकर ग्रामीणों ने जगधान बुरायला मोटर मार्ग धनाव छानी से पटांगना छानी तक मोटर मार्ग निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत कराने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को स्थलीय निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम म्यूंडा विकासखंड चकराता में नहर निर्माण न होने की शिकायत पर एसडीएम को संयुक्त रूप से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। खुडबुड़ा में जीर्णर्शीण गिरासू भवन को ध्वस्त करने के लिए 10 वर्षों से भटक रहे बुजुर्ग की फरियाद पर जिलाधिकारी ने शिकायत लंबित रहने का कारण बताने और समस्या तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।

ग्राम लांघा के किसानों ने लांघा-मटोगी मोटर मार्ग पर बरसाती पानी से कृषि भूमि का कटाव होने की समस्या पर लोनिवि को स्कवर व नालियों की सफाई एवं खेतों के कटाव रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय करने को कहा। ग्राम सभा रायवाला में घनी बस्ती के बीच में स्थापित मोबाइल टावर हटाने की मांग पर एसडीएम को संबंधितों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। सैनिक महिला रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने एनएच पांवटा साहिब बल्लुपुर के किमी 38.5 से 39 की सर्विस लेन से कॉलोनी वासियों को कनेक्टिविटी दिलाने की मांग रखी।

पट्टियों वाला निवासी बुजुर्ग महिला ने अपने दामाद पर मारपीट करने और घर से बाहर निकालने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने फरियादी की मानसिक पीड़ा को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीनियर सिटीजन को जांच कर विधिक कार्रवाई करने को कहा। वहीं हाथी बडकला निवासी मदन सिंह ने अपने पुत्रों पर मारपीट करने व घर से बाहर निकालने की शिकायत रखी। दिव्यांग सुमित डंगवाल ने आर्थिक सहायता दिलाने की गुहार लगाई। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रार्थी का आवेदन मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ को प्रेषित करने के निर्देश दिए।

जन सुनवाई के दौरान फरियादियों ने बीएसएनएल द्वारा वेतन का भुगतान न करने, निजी भूमि पर जबरदस्ती रास्त बनाने, अनाधिकृत कब्जा व जान से मारने की धमकी देने, घरेलू जल संयोजन न किए जाने, जाती प्रमाण पत्र, राजेश्वर नगर फेस-2 में स्थित पार्क में जलभराव की निकासी की व्यवस्था करने, बच्चे की फीस माफी, सार्वजनिक रास्त के बीच में स्थित पोल को शिफ्ट करने, एफआरआई गेट के सामने शौचालय बनाने, कौलागढ़ में स्पीड ब्रेकर बनाने, एमडीडीए कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत आदि शिकायत और समस्याएं रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

जनता दर्शन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


 

देहरादून:

एनआईईपीवीडी, देहरादून में ‘अंतर दृष्टि’ –  सेंसरी डार्क रूम का उद्घाटन 

NIEPVD dehradun sensory dark room inaugurayion


राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून द्वारा नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी), दिल्ली के सहयोग से ‘अंतर दृष्टि’ – एक विशिष्ट सेंसरी डार्क रूम का सोमवार को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPWD) के माननीय सचिव श्री राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे। साथ ही संयुक्त सचिव  श्रीमती मनमीत कौर नंदा तथा संस्थान के निदेशक श्री प्रदीप अनिरुद्धन भी मौजूद रहे। 


‘अंतर दृष्टि’ एक विशेष रूप से निर्मित सेंसरी डार्क रूम है, जिसका उद्देश्य आमजन को दृष्टि दिव्यांगजनों के जीवन से परिचित कराना तथा उनके प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करना है। इस कक्ष में पूर्ण अंधकार का वातावरण निर्मित किया गया है, जहाँ आगंतुकों को दृष्टिबाधितों के दृष्टिकोण से दैनिक जीवन की अनुभूति कराई जाती है। यह पहल समाज में दृष्टिबाधितों के प्रति सहानुभूति, समझ और समावेशन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


इस अवसर पर संस्थान द्वारा अमर सेवा संगम के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए गए, जो कि दिव्यांगजनों के पुनर्वास और समावेशन के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है। यह समझौता ज्ञापन श्री राजेश अग्रवाल, सचिव, DEPwD , श्रीमती मनमीत कौर नंदा, संयुक्त सचिव, DEPwD तथा श्री प्रदीप ए. निदेशक एनआईईपी वीडी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


इस सहयोग के अंतर्गत, एनआईईपीवीडी Enable Inclusion® ऐप को अंगीकार करेगा, जो अमर सेवा संगम द्वारा विकसित एक अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है। यह ऐप बच्चों में विकासात्मक एवं बौद्धिक दिव्यांगताओं की शीघ्र पहचान, हस्तक्षेप तथा ट्रैकिंग के लिए प्रयोग किया जाता है और विभिन्न समुदायों में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।


एनआईईपीवीडी इस ऐप में दृष्टिबाधितों से संबंधित विशेषज्ञता प्रदान करेगा ताकि ऐप की कार्यक्षमता को इस वर्ग की विशेष आवश्यकताओं के अनुसार विस्तारित किया जा सके। यह ऐप दृष्टिबाधित बच्चों और वयस्कों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप डिजिटल सहायता उपलब्ध कराने में सक्षम होगा।


एनआईईपीवीडी के सहयोग से Enable Inclusion® ऐप के विस्तार से शीघ्र हस्तक्षेप, टेली-काउंसलिंग, ट्रैकिंग तथा पुनर्वास योजना निर्माण की प्रक्रिया और अधिक प्रभावी तथा व्यापक बन सकेगी, जिससे देशभर में दिव्यांगजनों के लिए एक सशक्त डिजिटल सहायता तंत्र सृजित होगा।

 *सेतु आयोग द्वारा राज्य की गोल्डन जुबली 2050 तक का विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाए-मुख्यमंत्री*

 

*विभागों की पॉलिसी का विस्तृत विश्लेषण किया जाए।*


*राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में संभावनाओं पर विषय विशेषज्ञों द्वारा संक्षिप्त रिपोर्ट बनाई जाए।*



सेतु आयोग द्वारा राज्य की गोल्डन जुबली 2050 तक का विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाए। आगामी 25 सालों में राज्य के सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय विकास के लिए सुनियोजित प्लान बनाकर उसका क्रियान्वयन किया जाए। प्रवासी उत्तराखण्डियों को राज्य की विकास यात्रा से जोड़ने और राज्य में निवेश के लिए उन्हें प्रेरित करने की दिशा में भी कार्य किये जाएं। सेतु आयोग द्वारा विभागों की पॉलिसी का विस्तृत विश्लेषण किया जाए और विभागों के कार्यों को बेहतर क्रियान्वयन के लिए सहयोग दिया जाए। यह बात मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में सेतु आयोग की नीतिगत निकाय की प्रथम बैठक के दौरान कही। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सेतु आयोग का महत्वपूर्ण योगदान होगा। सेतु आयोग द्वारा 02 वर्ष का अल्पकालिक, 10 वर्ष का मध्यकालिक और 25 वर्ष की दीर्घकालिक योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि योजना बनाने के साथ ही उनके क्रियान्वयन और अनुश्रवण पर विशेष ध्यान दिया जाए। राज्य में बागवानी और डेरी क्षेत्र में कार्य की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सेतु आयोग के विशेषज्ञों द्वारा इस क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाए। युवाओं के कौशल विकास और आधुनिक प्रशिक्षण की दिशा में कार्य किये जाएं। उन्होंने कहा कि सेतु आयोग को विभागों के उत्प्रेरक (कैटलिस) की भूमिका में कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में संभावनाओं पर विषय विशेषज्ञों द्वारा संक्षिप्त रिपोर्ट बनाई जाए, जिससे विभागों को आगे कार्य करने के लिए सही दिशा मिले। उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि, बागवानी, पर्यटन, ऊर्जा, औषधीय उत्पादों के क्षेत्र में कार्य करने की अनेक संभावनाएं हैं।    


कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर नीति बनाई जा रही है ताकि उनका धरातल पर बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो सके। इसी का परिणाम है कि सीएम छात्रवृत्ति योजना लागू होने के बाद विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ी है। बेहतर स्वास्थ्य योजनाओं से स्वास्थ्य सुविधाओं में अनेक सुधार हुए हैं, संस्थागत प्रसव में तेजी से वृद्धि हुई है। 


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के उत्पादों की मार्केटिंग बेहतर हो सके। इसके लिए सप्लाई चैन के साथ ही स्थानीय स्तर पर क्लस्टर खेती को और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।


सेतु आयोग के उपाध्यक्ष श्री राजशेखर जोशी ने अब तक आयोग द्वारा किए गए और भविष्य में किए जाने वाले  कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकसित और सशक्त उत्तराखंड की दृष्टि से राज्य की नीति कैसी होनी चाहिए, इसके लिए विभागों के साथ समन्वय कर उन नीतियों को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कराना सेतु आयोग का मुख्य उद्देश्य ह,ै जिससे योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिल सके। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य के समग्र विकास के लिए विभागों के साथ मिलकर रणनीति तैयार की जा रही है। इससे धरातल में योजनाओं की स्वीकार्यता बढ़ेगी और क्रियान्वयन में भी आसानी होगी। तकनीकी का अधिकतम उपयोग, इकोनॉमी और इकोलॉजी में संतुलन और प्रभावी अनुश्रवण किया जाएगा। टाटा ट्रस्ट, बिल गेट्स फाउंडेशन, नैस्कॉम, आई टी सी, महिंद्रा जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर कृषि, उच्च शिक्षा, पशुपालन, स्वास्थ्य, उद्योग, कौशल विकास, आई टी व अन्य क्षेत्रों में कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य की बंजर भूमि को खेती योग्य बनाने, कृषि उत्पादक संगठन, डेयरी क्षेत्र को सशक्त करने की दिशा में कारगर प्रयास किए जा रहे है। 


मुख्य कार्यकारी अधिकारी शत्रुघ्न सिंह ने बताया सेतु आयोग का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है। आयोग का मुख्य उद्देश्य राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास को सशक्त बनाया है। एक माह के भीतर आयोग के कार्यों के आउटपुट राज्य के भीतर देखने को मिलेंगे।


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, प्रमुख सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री दिलीप जावलकर, सलाहकार वित्त हनुमंत पंत, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन विशाल पराशर, सामाजिक कल्याण भावना सहित आयोग के सदस्य मौजूद रहे।







▪️ *The Loni Urban Credit Society पर शिकंजा: निवेशकों की धनराशि की वापसी के लिए बहुस्तरीय कानूनी कदम उठाए गए*


The Loni Urban Multi State Credit and Thrift Cooperative Society Ltd (LUCC) के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में पंजीकृत मुकदमों की कार्यवाही के क्रम में वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों —


 *देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी एवं रुद्रप्रयाग — में LUCC के विरुद्ध कुल 08 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।*


इन मामलों में *अभियुक्तगण द्वारा आम जनमानस को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन एवं झांसे देकर धनराशि जमा कराई गई, जिसे बाद में गबन कर लिया गया*। इनमें से एक अभियोग में *06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है* तथा उनके विरुद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय को प्रेषित किया गया है *जिसकी अग्रिम विवेचना सीबीसीआईडी खण्ड, देहरादून द्वारा की जा रही है।*


*सम्पत्ति से सम्बन्धित कार्यवाही:* सीबीसीआईडी द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्तगणों की सम्पत्तियों का तस्दीक कार्य किया गया है। *सम्पत्तियों को खुर्द-बुर्द अथवा विक्रय से रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी देहरादून, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, टिहरी को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।*


इसके अतिरिक्त, अभियुक्तगणों की अन्य *सम्पत्तियों की जानकारी हेतु आयुक्त गढ़वाल एवं आयुक्त कुमाऊं मण्डल को पत्राचार किया गया है। सम्पत्तियों की जानकारी प्राप्त होने के उपरांत उन्हें सीज/नीलाम करने की विधिक कार्यवाही की जायेगी।*


*अन्य कार्यवाहियां:*


▪️अभियुक्तगणों के विरुद्ध Look Out Circular (LOC) तथा Blue Corner Notice जारी कराए गए हैं।


▪️LUCC के पंजीकरण संबंधी विस्तृत जानकारी एवं उत्तराखण्ड के पीड़ितों को लिक्विडेशन प्रक्रिया में शामिल कराने हेतु केन्द्रीय रजिस्ट्रार, कोऑपरेटिव सोसायटी, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं निबंधक, कोऑपरेटिव सोसायटी, उत्तराखण्ड से पत्राचार किया गया है।


▪️अभियुक्तगणों के पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेजों की जानकारी हेतु संबंधित पासपोर्ट अधिकारी से संपर्क किया गया है।


▪️LUCC से संबंधित अभियोगों के संबंध में आवश्यक दस्तावेज आयकर विभाग एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED) को उपलब्ध कराए गए हैं तथा उन्हें विधिक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है।


▪️LUCC से संबंधित सभी अभियोगों में जिला पुलिस द्वारा भी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.