देहरादून / विकासनगर;
कल विकास नगर में यात्रियों से भरी हुई मिनी बस वाहन संख्या - मिनी बस UK07PC0305 दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।
पुलिस टीम सहसपुर, एम्बुलेंस सेवा एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खोज बचाव कार्य किया गया है।
उसी समय डेल्टा पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया है कि नया गांव से सभावाला की तरफ सिहनीवाला, विकासनगर से 01 किलोमीटर एक मिनी बस, टैम्पो का बचाव करते हुए नजदीक के खेत में पलट गयी जिसमें 14 व्यक्ति घायल होना बताया गया था।
घायलों को उपचार हेतु एम्बुलेंस द्वारा ग्राफिक ऐरा, सेलाकुई रैफर किया गया है।
मृतक में
1. मृतक कादिर पुत्र साजिद निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर 18 वर्ष,
2. पवन पुत्र जयपाल, निवासी शेखावाला उमर, 22 वर्ष
और घायलों का विवरण इस प्रकार है-जगमोहन सिंह पुत्र सुरवीर सिंह निवासी सरु खेत बड़कोट उम्र 53 वर्ष,
पिंटू कुमार पुत्र राम आसरे निवासी सेलकोई उम्र 27 वर्ष,
मानसी गुप्ता पुत्री पवन कुमार गुप्ता निवासी डांडा पुर (बस सवार ) उम्र 14 वर्ष बोक्सा इंटर कॉलेज में पढ़ती है.
क्लास 9जी की स्टूडेंट गुरमीत पुत्र धर्म पाल निवासी धाकरनी , खातून पत्नी नसीब उद्दीन निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून उम्र 60 वर्ष ,नसीबुद्दीन पुत्र जैनुद्दीन उम्र 65 वर्ष निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून,आवेश पुत्र हसन दीन निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर उम्र 14 वर्ष, क्लास 10जी में पड़ता है बोक्शा इंटर कॉलेज,.मारिया पुत्री मसूद आलम निवासी हसनपुर उम्र 15 साल क्लास 10जी में पढ़ती है। बोक्शा इंटर कॉलेज में पढ़ती है,हुम पुत्री नवाब निवासी शरपुर उम्र 16 वर्ष बोक्शा इंटर कॉलेज में पढ़ती है,मसीदा पुत्री वाज़िद निवासी हसनपुर उम्र 15 वर्ष,हर्ष पुत्र सागर निवासी बद्रीपुर 3 वर्ष,शिल्पा पुत्री अरविन्द कुमार निवासी बद्रीपुर उम्र 24 वर्ष,शोएब पुत्र वाज़िद निवासी मलूक चाँद उम्र 17 वर्ष बोक्शा इंटर कॉलेज मे पढता है ,विनोद पुत्र प्रताप सिंह निवासी कटा पत्थर 30 वर्ष।
एक टिप्पणी भेजें