Halloween party ideas 2015

 देहरादून;

MDDA VC banshidhar Tiwari ji


MDDA स्मार्ट देहरादून को सुंदर और साधन सम्पन्न बनाने में एमडीडीए की महत्वपूर्ण भूमिका है। 


खुद मुख्यमंत्री धामी ने भी अपने बयानों में स्मार्ट देहरादून को एक नए रंग रूप में लोगों के लिए सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए हैं। 


इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की।

 इस दौरान उन्होंने आवासीय नक्शों के निस्तारण की स्थिति पर संतोष प्रकट किया। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि आवासीय मानचित्रों के निस्तारण के लिए और भी प्रयास किए जाएं।प्राधिकरण में हुई समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने आढ़त बाजार परियोजना की समीक्षा की जिस पर अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है।


उपाध्यक्ष ने परियोजनाओं की समीक्षा की MDDA


उपाध्यक्ष तिवारी ने निर्देश दिए कि होली के तत्काल बाद इस बाजार के व्यापारियों के साथ वार्ता बुलाई जाए और सहमति के लिहाज से होली के बाद यहां पर दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाए। उपाध्यक्ष ने सिटी पार्क परियोजना की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द पार्क के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन व बच्चों के लिए पार्क में प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। उन्होंने पार्क में खुलने वाली कैंटीन को भी पूर्ण रूप से शाकाहारी रखने के निर्देश दिए। गंगोत्री विहार में जहां पर मुख्यमंत्री द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई थी, उस स्थान पर लगाए गए पेड़ों को संरक्षित करते हुए एक शानदार पार्क विकसित करने के भी उपाध्यक्ष ने निर्देश अधिकारियों को दिए।

सिटी पार्क में वरिष्ठ जनों एवं बच्चों के लिए निशुल्क रहेगा प्रवेश




इंदिरा मार्किट परियोजना की प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए उपाध्यक्ष महोदय ने ठेकेदार को अंतिम नोटिस जारी करने और इस कार्य को प्राधिकरण द्वारा स्वयं करने का प्रारूप तैयार करने के भी निर्देश दिए।बैठक में उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में साडा के अधीन रहे डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर का भी नियोजित विकास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में अवस्थापना व पार्क आदि के कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर करें। विकासनगर में उन्होंने लैंड बैंक बनाने के भी उन्होंने निर्देश दिये। इस दौरान लैंड बैंक हेतु जो भूमि चिन्हित की गई, उन पर भी चर्चा की गई। उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण में हाल में तैनात हुए नए अवर अभियंताओं को कार्यभार आवंटन के निर्देश दिए।




आवसीय मानचित्रों के निस्तारण की प्रगति पर जताया संतोष


उपाध्यक्ष ने कहा कि जल्द देहरादून की पुरानी तहसील एवं ऋषिकेश में पार्किंग का कार्य प्रारंभ किया जाए ताकि इन क्षेत्रों में जाम की समस्या को दूर किया जा सके। बैठक में सचिव, मोहन सिंह बर्निया, सीएफओ संजीव कुमार, चीफ इंजीनियर, हरीश चंद्र राणा, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार एवं अन्य अभियंता गण उपस्थिति रहे। प्राधिकरण का पूरा प्रयास रहता है कि शहर का सुनियोजित विकास सुनिश्चित हो। इसी के दृष्टिगत आज प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें अधिकारियों को जनहित सरवोपरी के भाव के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।


आज का राशिफल

*दिनांक:-09/03/2025, रविवार*

दशमी, शुक्ल पक्ष, 

फाल्गुन

Rashifal today 09 march,2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *लट्ठमार होली (नंदगांव)


*सर्वार्थ सिद्धि योग 23:54 से 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


प्रत्युत्थानञ्च युध्द्ञ्च संविभागञ्च बन्धुषु ।

स्वयमाक्रम्यभुक्तञ्चशिक्षेच्चत्वारिकुक्कुटात् ।।

।। चा o नी o।।


 मुर्गे से हे चार बाते सीखे...

१. सही समय पर उठे. 

२. नीडर बने और लढ़े. 

३. संपत्ति का रिश्तेदारों से उचित बटवारा करे. 

४. अपने कष्ट से अपना रोजगार प्राप्त करे.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: पुरुषोत्तमयोग :- अo-15


निर्मानमोहा जितसङ्गदोषा

अध्यात्मनित्या विनिवृत्तकामाः ।,

द्वन्द्वैर्विमुक्ताः सुखदुःखसञ्ज्ञै- 

र्गच्छन्त्यमूढाः पदमव्ययं तत्‌ ॥,


जिनका मान और मोह नष्ट हो गया है, जिन्होंने आसक्ति रूप दोष को जीत लिया है, जिनकी परमात्मा के स्वरूप में नित्य स्थिति है और जिनकी कामनाएँ पूर्ण रूप से नष्ट हो गई हैं- वे सुख-दुःख नामक द्वन्द्वों से विमुक्त ज्ञानीजन उस अविनाशी परम पद को प्राप्त होते हैं॥,5॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। प्रसन्नता रहेगी। किसी धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा।


🐂वृष

वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यापार ठीक चलेगा।


👫मिथुन

कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। बिगड़े काम बन सकते हैं। समाजसेवा करने का मन बनेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी। आराम का समय नहीं मिलेगा। थकान रहेगी।


🦀कर्क

व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।


🐅सिंह

समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। खोई हुई वस्तु मिलने के योग हैं। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।


🙍‍♀️कन्या

शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कारोबार अच्‍छा चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। किसी आनंदोत्सव में भाग ले सकते हैं। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी।


⚖️तुला

किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी। स्वास्थ्य अच्‍छा रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में नया कार्य मिल सकता है।


🦂वृश्चिक

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। थकान व कमजोरी रह सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें। बेवजह चिड़चिड़ापन रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। कार्य में मन नहीं लगेगा।


🏹धनु

भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। लाभ होगा। स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें। स्वास्थ्‍य पर व्यय होगा। दु:खद समाचार मिल सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कुसंगति से हानि होगी।


🐊मकर

मनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। धन प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। प्रमाद न करें।


🍯कुंभ

घर, दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। रुके काम बनेंगे। घर-बाहर उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे।


🐟मीन

प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में मातहत साथ देंगे।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

 हरिद्वार :



  विश्व हिन्दू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल ने प्रतिष्ठित ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज हरिद्वार के परिसर में मुस्लिम मतावलंबियों ने हरिद्वार बायलॉज का बेखौफ उल्लंघन करते हुए बिना किसी अनुमति के कट्टर मजहबी परंपराओं के अनुरुप मुसलमानों को एकत्र कर मांस युक्त रोजा इफ्तारी का सरेआम आयोजन के विरुद्ध विशाल धरना प्रदर्शन कर अपने आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए आरोपियों एवं कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध कार्यवाही मांग करते हुए पुलिस प्रशासन से कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।


बजरंग दल हरिद्वार के जिला संयोजक अमित मुल्तानिया ने बताया कि कल दिनांक 7 मार्च 2025 को शाम लगभग 6:30 बजे ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के परिसर में कुछ मुस्लिम मतावलंबियों ने मांस युक्त रोजा इफ्तारी का सरेआम आयोजन किया। उक्त रोजा इफ्तारी में हिन्दू युवक एवं युवतियों को भी आमंत्रित किया गया था। 

जबकि सनातन नगरी हरिद्वार की अपनी मार्यदाएं एवं मान्यताएं तय हैं जिन्हें 1916 में ब्रिटिश शासन काल में ही तय कर दिया गया था। हरिद्वार नगर पालिका का बायलॉज पंडित मदन मोहन मालवीय और ब्रिटिश सरकार के बीच हुए करार पर ही बनाया गया हैं, जो आज भी प्रासंगिक है। तीर्थनगरी हरिद्वार को लेकर जो मर्यादाएं तय की गई उन्हें हरिद्वार नगर पालिका की नियमावली में शामिल किया गया और ये नियमवाली अथवा बायलॉज आज भी प्रभावी है।


 हरिद्वार पालिका के बायलॉज में गैर-हिन्दुओं के प्रवेश की व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कनखल और मायापुर क्षेत्र में गैर-हिन्दुओं को रात्रि प्रवास पर रहने की भी अनुमति नहीं है। 

बजरंग दल के प्रांत बालोपासना प्रमुख सौरभ चौहान ने बताया कि कट्टर जेहादी मुस्लिम मतावलंबियों द्वारा हर की पौड़ी के एकदम नजदीक ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के परिसर में रोजा इफ्तारी के आयोजन में हरिद्वार बायलॉज के संवैधानिक प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन कर हिंदुओं को अपमानित और भयभीत करने, समाज में सांप्रदायिक सद्भावना को खत्म करने, भारतीय संविधान के प्रति दुर्भावना, हिंदुओं को चेतावनी देने एवं भावनाएं भड़का कर दंगा कराने की दुर्भावना से उक्त कार्य कारित किया है। जेहादी कट्टरपंथियों का यह सुनियोजित षडयंत्र की उक्त घटना से हिंदू समाज में आक्रोश होगा। यह घटना हरिद्वार का माहौल खराब करने और होली पर दंगा भड़काने की नीयत से की गई है।

नवीन तेश्वर प्रांत सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य द्वारा ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज को लव जिहाद और धर्मांतरण का केंद्र बनाया जा रहा है। यह घटना देवभूमि उत्तराखंड एवं हिंदू संस्कृति को शर्मसार करने वाली है, इसे बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा।

 देवभूमि उत्तराखंड में चंद लोगों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश


बैठक में व्यापार समाज के अध्यक्ष मुख्य वक्ता विपिन नागलिया  के द्वारा कहा गया कि गत दिवस एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है।

 जिसमें उसने अपनी बुझी हुई राजनीतिक रोटी सेकने के लिए व्यापारियों के नाम का सहारा लेकर प्रदेश के समस्त व्यापारी समाज को धमका रहा है कि वह व्यापारियों से सामान नहीं लेगा । 


अभी तक तो सभी व्यापारी  इस मामले को एक व्यक्ति विशेष द्वारा , एक मंत्री व समाजसेवी पर कीचड़ उछाल कर, अपनी डूबती राजनीति चमकाने का माध्यम समझ रहे थे । 

 दीपक गुप्ता  ने कहा कि व्यापारियों के खिलाफ  चलायी जा  रही है। कुछ व्यक्ति विशेष अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए पूरे  उत्तराखंड की  आर्थिक एवं प्रगति व अखंडता और देवभूमि माहोल में जहर घोलकर छीन-बिन करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि किसी भी हाल में बर्दाश्त किए जाने योग्य नहीं है।


विवेक अग्रवाल  ने कहा कि इस प्रकरण की शुरुआत डोईवाला से हमारे व्यापारी भाई और प्रदेश के वित्त मंत्री  श्री प्रेमचंद अग्रवाल  के खिलाफ मोर्चा खोलकर की गई।

 जितना भी उनको विधानसभा सत्र में उठाया गया उसका परिणाम यह हुआ कि उनके मुंह से कुछ गलत बात निकली है जिसे उन्होंने कई बार हाथ जोड़कर और गंगा जी में खड़े होकर गलती मान ली है।

परंतु एक व्यक्ति विशेष और उसके चंद साथी अगर उत्तराखंड में किसी भी व्यापारी अथवा बनिया समाज से कोई भी समान नहीं खरीदना चाहते तो इससे व्यापारी वर्ग को क्या ही फर्क पड़ने वाला है एक बार छोड़ 1000 बार ना खरीदे।

 इस प्रकार की प्रदेश को बांटने वाली राजनीति करने वालों का पुरजोर विरोध होना चाहिए।


श्री राकेश सिंघल  ने कहा कि जिस प्रकार से उस व्यक्ति ने कल एक वीडियो जारी करके व्यापारी समाज को धमकाने का काम किया है। इस प्रकार से आज उत्तराखंड के तमाम व्यापारी वर्ग में रोष  का माहौल है।


 श्री कुलभूषण  ने कहा व्यापारी समाज को यह कहना है कि व्यापारी समाज समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ समन्वय बनाते हुए सब की जरूरत को पूरा करते हुए सामंजस्य बनाने के लिए हमेशा खड़ा रहता है।  

व्यापारी समाज आज यह मानता है कि अगर  उस व्यक्ति द्वारा ली गई भीष्म प्रतिज्ञा " की आप आजीवन व्यापारी समाज से सामान नहीं खरीदेंगे " का सम्मान करते हुए यह कहना चाहता है कि अपने प्रतिज्ञा की है आप व्यापारियों से सामान खरीदने मत आना और व्यापारी भी आपके पीछे पीछे आपको समान बेचने नही आएगा परंतु अपनी प्रतिज्ञा पर कायम रखना और किसी भी व्यापारी से कुछ ले मत लेना।

 

कार्यक्रम में सुनील मेसन ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज में इस प्रकार का व्यक्ति0 जो की कीचड उछालना औऱ हिन्दू समाज को बांटना यह उस व्यक्ति की व्यक्तिगत अभिलाषाओं को पूरा करने का केवल माध्यम मात्र है । जिसे उत्तराखंड की जनता समझती है और उसके बहकावे में आने वाली नही है । व्यापारी समाज को उस व्यक्ति के समान लेने या ना लेने से कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला।अब क्योंकि आपने व्यापारी समाज को धमका कर इस अपनी कीचड़ उछाल प्रतियोगिता में इन्वॉल्व किया है तो इस कारण से हमें कहना है कि :

हम श्री प्रेमचंद अग्रवाल  द्वारा जीवन पर्यन्त किए गए समाज हित के कार्यो, की गई समाज, राष्ट्र और उत्तराखंड की सेवा से भली भांति परिचित है और हम यह जानते हैं की श्री प्रेमचंद अग्रवाल  ने समाज हित में अपना पूरा जीवन ही खपा दिया है , अपना पूरा जीवन समाज हित में गला दिया है उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है ।  

वह एक सच्चे राष्ट्रभक्त है यह हम जानते हैं । उनसे यदि कोई गलती हो गई तो उन्होंने इसकी माफी मांग ली है केवल माफी ही नहीं मांगी अपितु गंगा जी में खड़े होकर दो बार माफी मांग ली है और हमें लगता है अब यह हिन्दू  समाज को बांटने का काम यहीं बंद होना चाहिए ।


 पूरे उत्तराखंड का समाज चाहे वह व्यापारी हो या कोई अन्य सभी श्री प्रेमचन्द अग्रवाल  के साथ मजबूती से खड़े हैं उन्हें कोई अकेला या असहाय समझ कर दबाने का या उनका शोषण करने का प्रयास भी ना करें। 


समस्त व्यापारी  मंत्री प्रेमचन्द  के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर खड़ा है उनके साथ है । 

इसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल जिन्दाबाद और प्रेमचन्द अग्रवाल संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के खूब नारे लगे ।



वरिष्ठ व्यापारी डीडी अरोड़ा ने भी कहा कि पूरा व्यापारी समाज श्री प्रेमचंद जी के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को भुला नहीं सकता है और अब उनके अपने बयान पर खेद व्यक्त करने के बाद व्यापारी समाज उनके साथ पूरी शिद्दत के साथ खड़ा है । 

श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने अपने कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य को आर्थिकी के क्षेत्र में नवीन ऊंचाइयों तक पहुंचाया है । कुछ व्यक्तियों की यह कीचड़ उछाल प्रतियोगिता श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी को अपने समाज सेवा के पथ से डिगा नहीं सकती है क्योंकि आपके व्यापारी समाज को धमकाने वाले वीडियो  के बाद, अनायास ही व्यापारी समाज को इस मे खींचने के बाद, अब श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी के पीछे पूरे प्रदेश का पूरा व्यापारी समाज पूरी ताकत के साथ खड़ा है । वैसे भी उस व्यक्ति को प्रदेश में कितने वोट आजतक मिले है और आपकी राजनीतिक बिसात कितनी है इससे आप पहले ही परिचित होंगे किन्तु अब कम से कम तो  व्यापारियों के पास *अपनी प्रतिज्ञा का पालन करते हुए ना तो समान लेने आना, ना ही वोट मांगने आना और ना ही समर्थन कर मांगने आना । कम से कम अपनी प्रतिज्ञा का उतना मान तो रख लेना । हम व्यापारी भी आपको समान बेचने आपके पीछे पीछे नहीं आने वाले ।*


व्यापारी समाज प्रशासन के सभी अधिकारियों से यह भी निवेदन करता है कि इस प्रकार के व्यक्ति जो समाज में अपने वक्तव्य के माध्यम से समाज को बांटने का काम कर रहे हैं ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। 


कार्यक्रम में विवेक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अक्षत जैन ,पवन कुमार अग्रवाल ,अमित आहूजा ,कुलभूषण, जगदीश आहूजा, हरि मिश्रा, अनिल कुमार, स्वदेश जैन ,आयुष जैन, अंकित गर्ग, सनी सिंगल, दीपक गुप्ता ,राजेश सिंघल, पवन , जतिन ,चिट्ठा वीर , आशीष मित्तल , नितिन करनवाल, नितिन गुप्ता, राजेश, नवीन गुप्ता, गजेंद्र आनंद, आशीष मित्तल आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।

हरिद्वार :

Memorendum to remove illegal religious structure by VHP


विश्व हिन्दू परिषद ने आज संपूर्ण उत्तराखण्ड के समस्त जिला केंद्रों पर एकत्र आकर निजी, सार्वजनिक एवं सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध मजहबी संरचनाओं को हटाने के उत्तराखण्ड सरकार के अभियान को समर्थन करते हुए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। 

             

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार किरण चौहान को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन को सौंपा। प्रेषित ज्ञापन में विश्व हिन्दू परिषद ने कहा कि देवभूमि के नाम से देश दुनिया में विख्यात उत्तराखंड एक सीमावर्ती राज्य है। 

.उत्तराखण्ड राज्य में पिछले कुछ सालों से सार्वजनिक, सरकारी एवं संवेदनशील स्थानों पर अवैध मजारें बनाने और फिर उन्हें वक्फ बोर्ड में पंजीकृत कराने का सुनियोजित षडयंत्र हो रहा है।

 ऐतिहासिक, धार्मिक मठ और मंदिरों की भूमि देवभूमि उत्तराखंड में सिर्फ मठ-मंदिर ही नहीं हैं वरन यहां पांच हजार से अधिक की संख्या में मजार, मस्जिद, मदरसे, कब्रिस्तान भी संचालित हो रहे हैं। विगत कुछ वर्षों में देवभूमि उत्तराखण्ड में तेजी के साथ मस्जिद, मदरसे, मजारों का जाल फैला है और इनके माध्यम से बाहरी मुसलमानों की घुसपैठ भी राज्य में बढ़ी है। 

सन 2011 के जनसंख्या आंकड़ों के अनुसार तब उत्तराखंड राज्य में मुस्लिम आबादी 14 प्रतिशत के आसपास थी, जो वर्तमान समय में देहरादून, उद्यमसिंहनगर, हरिद्वार, नैनीताल आदि जिलों में बढ़कर 30 प्रतिशत से भी ऊपर जा चुकी है। जिसे देवभूमि उत्तराखण्ड की डेमोग्राफी के लिए एक बड़े चैलेंज के रूप में देखा जाना चाहिए। 


उत्तराखण्ड के तराई और भाबर क्षेत्र के जंगलों में पिछले 15-20 वर्षों में अवैध मजारों की संख्या तेजी से बढ़ी हैं।

 उत्तराखण्ड राज्य के वन क्षेत्रों में लगभग 400 मजहबी संरचनाओं का विषय संज्ञान में आया है।

 जिम कार्बेट पार्क एवं राजाजी टाइगर रिजर्व में लगभग 40 मजारें अस्तित्व में होने की रिपोर्ट सामने आई हैं।

 रानीखेत आर्मी स्कूल के पीछे भी अवैध मजार है। इन संवेदनशील स्थानों पर अक्सर सेना के युद्धाभ्यास और जवानों का प्रशिक्षण भी होता है। 

अनेक मजारे कैंट एरिया के जंगल में भी दिखाई पड़ रही हैं, जहां बाहरी लोगों के आने-जाने में कोई भी रोकटोक नहीं है। कोटद्वार आर्मी एरिया के साथ देहरादून के कैंट एरिया परिसर में भी मजार है।

 कालसी क्षेत्र के आर्मी एरिया के पास कब्रिस्तान बना दिए जाने के समाचार सामने आए हैं। 

रक्षा संपदा विभाग की भूमि पर भी अवैध मजारें चिन्हित हुई हैं। वन विभाग, छावनी परिषद और पुलिस प्रशासन के द्वारा की गयी सर्च रिपोर्टों में इन सबका खुलासा हुआ है। 

ऐसा प्रतीत होता हैं कि इस्लामिक जेहाद के पैटर्न में उत्तराखंड राज्य में मदरसे, मजार, मस्जिदों का बेरोकटोक निर्माण हो रहा है।


वीरभूमि, देवभूमि उत्तराखण्ड में लैंड जिहाद का ज्वलंत उदाहरण मस्जिद, कब्रिस्तान, मदरसे, मजारों का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत, धार्मिक एवं सांस्कृतिक के स्वरूप बिगड़ने नहीं देगी। उत्तराखण्ड वीरों, पराक्रमियों, साधु-संतों, मठ-मंदिरों, ऋषि-मुनियों की भूमि है, हम इसे मजारों का प्रदेश नहीं बनने देंगे। देवभूमि उत्तराखण्ड की डेमोग्राफी को बदलने का यह एक सुनियोजित षडयंत्र है। विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड राज्य में मस्जिद, कब्रिस्तान, मदरसे और मजारों के माध्यम से स्कूलों, वनों, सरकारी संपत्तियों को कब्जाने और रास्तों को बाधित करने का विरोध करती हैं। निजी, सार्वजनिक एवं सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण कर बनाई गई इन अवैध मजहबी संरचनाओं को हटाने के सरकार के अभियान का पुरजोर समर्थन करती हैं। उत्तराखण्ड सरकार को बिना किसी दबाव के इस दिशा में कार्य करते रहना चाहिए चाहिए। 


इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम कपूर, जिला संयोजक बजरंग दल अमित मुल्तानिया, प्रांत बलोंपासना प्रमुख सौरभ चौहान, नवीन तेश्वर, जिला सहमंत्री दीपक तालियान, अंकित यादव, हिमांशु सैनी, गोपाल भारद्वाज, साजन बजरंगी, केशव गायकवाड आदि कार्यकर्ता प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।



 डोईवाला:

आज महिला दिवस पर बडासी ग्रांट में रेनू चुनारा जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल द्वारा सम्मानित पूरण दाई को सम्मानित किया गया । 



उन्होंने बडासी ग्रांट की दाई माँ का कार्य बडे ही कुशलता पूर्वक किया पहले हाॅस्पिटल नजदीक ना होने के कारण घर पर ही गभऀवती महिलाओं की सरल एवं सामान्य डिलीवरी करवाई अब पूरण देई जी की उम्र 95 वर्ष हो गई है 70 वर्षों से महिलाओं की निस्वार्थ सेवा करती आई है जब स्वस्थ थी तब सबकी सेवा की अब अस्वस्थ है अब हमारा दायित्व बनता है कि हम उनकी सेवा करे। ऐसी दाई माँ को कोटि कोटि प्रणाम ।

सम्मान समारोह में अंजू चुनारा,निशा भारती, कंचन, राजबाला, रजनी,दीपिका,रितिका,राजेश्वरी,लक्ष्मी, सुनीता, बसन्ती, किरण लता आदि महिलाऐं सम्मिलित रही

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी स्टेडियम में आयोजित डायरेक्ट सेलिंग महिला उद्यमिता समिट 2025 में प्रतिभाग किया। 


इस अवसर पर उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।


 मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत की मातृशक्ति प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। सेना, राजनीति, खेल, विज्ञान, कृषि, शिक्षा, उद्योग जैसे अनेक क्षेत्रों में मातृशक्ति द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।   


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश की मातृशक्ति के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले लगभग 11 वर्षों में देशभर में 30 करोड़ से अधिक महिलाओं के जन-धन के बैंक खाते खोले गए। 

देश में लखपति दीदी योजना के माध्यम से 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प पूरा करने के साथ ही 30 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन देकर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। 


महिला सशक्तिकरण के लिए देश की संसद ने लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण देने का कानून पास किया है। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी महिला सशक्तिकरण के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। 


सरकारी नौकरियों में राज्य की बेटियों को 30 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण देकर हर विभाग में उनका उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। 


लखपति दीदी योजना के अंतर्गत उत्तराखंड 01 लाख से अधिक महिलाएं लखपति बन चुकी हैं। वर्ष 2025 पूर्ण होने तक डेढ़ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य रखा गया है। 

.राज्य सरकार द्वारा ‘सशक्त बहना उत्सव योजना’ और ‘मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना’ जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर. आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। 


इस अवसर पर दिल्ली से सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल, उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति श्री विनय रोहिला एवं डॉ. संजीव कुमार मौजूद थे।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.