Halloween party ideas 2015

 श्री बदरीनाथ धाम यात्रा 2025



*योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना पश्चात गाडूघड़ा तेल कलश डिम्मर प्रस्थान* 


• *कल शनिवार को तेलकलश गाडूघड़ा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से ऋषिकेश प्रस्थान करेगा*।

• *2 फरवरी  रविवार बसंत पंचमी को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होगी।* 


जोशीमठ/ पांडुकेश्वर/ गोपेश्वर: 31 जनवरी। 

Shri badrinath dhamm kapat open process start 2025



 विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि  तय करने के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है परंपरा के अनुसार  आज पूजा- अर्चना पश्चात  श्री योग बदरी पांडुकेश्वर से गाडू घड़ा तेलकलश  श्री नृसिंह मंदिर होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर हेतु प्रस्थान हुआ इस अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी विशेष रूप से मौजूद रहे।


बीते कल बृहस्पतिवार 30   को श्री डिमरी  धार्मिक केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधि मंदिर समिति के  श्री नृसिंह मंदिर कार्यालय पहुंचे थे  जहां मंदिर समिति ने  तेलकलश श्री डिमरी  पंचायत को सौंपा था उसके बाद पंचायत प्रतिनिधि गाडूघड़ा तेल कलश लेकर योग बदरी पांडुकेश्वर पहुंचे थे।




बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नरेंद्र नगर राजदरबार  में बसंत पंचमी रविवार 2 फरवरी  को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होगी इसी दिन तेलकलश गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा की भी तिथि निश्चित हो जायेगी इसके लिए श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )द्वारा तैयारियां चल रही है।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित रावल, धर्माधिकारी वेदपाठी रविंद्र  सहित अधिकारी कर्मचारी कपाट खुलने की तिथि तय करने के कार्यक्रम हेतु नरेंद्र नगर राजदरबार पहुंचेंगे।


बताया कि कार्यक्रम के  अनुसार  बाद 1 फरवरी शनिवार शाम को तेल कलश गाडू घड़ा, मंदिर समिति के ऋषिकेश स्थित चंद्रभागा  यात्री विश्राम गृह में रात्रि विश्राम हेतु पहुंचेगा।

श्री डिमरी  धार्मिक केंद्रीय पंचायत पंचायत द्वारा रविवार 2 फरवरी को ऋषिकेश से प्रस्थान कर समारोह पूर्वक गाडूघड़ा तेल कलश  राजमहल नरेंद्र नगर के सिपुर्द किया जायेगा ।

  उल्लेखनीय है कि तय तिथि के अनुसार राजमहल से तिलों के तेल का गाडू घड़ा तेलकलश  कपाट खुलने के अवसर पर अभिषेक हेतु श्री बदरीनाथ धाम पहुंचता है।


आज  योगबदरी पांडुकेश्वर गाडूघड़ा तेल कलश की पूजा-अर्चना के  अवसर पर रावल अमरनाथ नंबूदरी, प्रबंधक नवीन भंडारी, कुबेर देवरा समिति अध्यक्ष जशवीर मेहता, सचिव अनूप भंडारी  सहित महिला मंगल दल पांडुकेश्वर,  नारायण नंबूदरी राजेश नंबूदरी, मंजेश भुजवाण, दर्शन कोटवाल आदि मौजूद रहे।  इस अवसर पर कुबेर देवरा समिति ने रावल का स्वागत किया।

इससे पहले रावल अमरनाथ नंबूदरी ने आज प्रात: भगवान नृसिंह मंदिर में दर्शन किये तथा अभिषेक में शामिल हुए बाद में योग बदरी पांडुकेश्वर तथा कुबेर मंदिर में भी दर्शन किये।


 योग बदरी पांडुकेश्वर में तेलकलश की पूजा-अर्चना के बाद गाडू घड़ा श्री नृसिह मंदिर जोशीमठ पहुंचा जहां पूजा-अर्चना प्रसाद भोग चढ़ाया गया तथा मंदिर  समिति द्वारा भंडारा आयोजित किया गया।


 

इस अवसर पर श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,  वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट,अवर अभियंता गिरीश रावत,प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपवाण, लेखाकार भूपेंद्र रावत प्रबंधक भूपेंद्र राणा डिमरी पंचायत प्रतिनिधि क्रमश शैलेन्द्र डिमरी, हरीश चंद्र डिमरी,नरेश डिमरी, अरविंद डिमरी सहित 

पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, संदेश मेहता सुशील डिमरी, रामप्रसाद थपलियाल, अजीत भंडारी दिनेश भट्ट,  प्रदीप बिष्ट,आशीष नंबूदरी आदि मौजूद रहे।




उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर लक्ष्य रायचंदानी को बीसीसीआई के नमन एनुअल अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है। यह अवार्ड उन्हें मुंबई में एक फरवरी को दिया जाएगा।

 लक्ष्य रायचंदानी अंडर 16 क्रिकेट टीम में सबसे अधिक रन देने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

 वर्ष 2023-24 में भी वह उत्तराखंड क्रिकेट टीम के बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं ।

4 अक्टूबर 2024 में उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए वीनु मकांड़ अंडर-19 क्रिकेट में तीन विकेट लेकर लक्ष्य राय चंदानी चर्चा में आए थे।

 इस खेल में उत्तराखंड क्रिकेट टीम ने बिहार को 6 विकेट से हराया था। हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में U-19 वीनू मांकड़ टूर्नामेंट में उत्तराखंड ने बिहार को छ्ह विकेट एसडबल्यू हरा दिया था । उस दौरान गेंदबाजी को लेकर लक्ष्य राय चंदानी खासे चर्चित रहे।


*क्या है बीसीसीआई नमन अवार्ड*

बीसीसीआई नमन अवॉर्ड, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा दिया जाने वाला सालाना अवॉर्ड है. इस अवॉर्ड में पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों को सम्मानित किया जाता है. साल 2024 में बीसीसीआई नमन अवॉर्ड समारोह 23 जनवरी को हैदराबाद में आयोजित किया गया था।


*लक्ष्य रायचंदानी  का क्रिकेट का सफर*


*अंडर 16 खेलकर आए चर्चा में*

अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में लक्ष्य राय चंदानी ने 5 मैच में 7 इनिंग खेली,  जिसमें उन्होंने 833 रन बनाए जिसमें से एक इनिंग में 204 रनों की नाबाद पारी भी खेली। उनका रन औसत 138.83 का रहा, जिसमें उन्होंने चार शतक व दो अर्धशतक लगाए और अगर बोलिंग की बात करें तो उन्होंने 5 मैच की 8 इनिंग में 13 विकेट भी लिए।


 *अंडर 19 मे दिखाया जलवा*

अंडर-19 वीनू मांकड़   दिवसी ट्रॉफी जो की एकदिवसीय होती है में 4 मैचो में कुल चार पारी में 191 रन बनाएं जिसमें से 109 रनों की शानदार नाबाद परी भी खेली वह दो बार नाबाद रहे बोलिंग की बात करें तो 4 मैच की 3 पारियो में 6 विकेट भी लिए।


*कूच बिहार ट्राफी मे रिकार्ड विकेट चटकाए*

अंडर-19 कूच बिहार चार दिवसीय ट्रॉफी में 5 मैच की 10 पारियों में कुल 396 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें 113 रनों की एक शानदार पारी भी खेली उनका औसत रन रेट 44 का रहा तथा एक नाबाद पारी भी खेली बोलिंग की बात करें तो 5 मैच की 8 पारी में कुल12 विकेट भी चटकाए।

इसके अलावा लक्ष्य ने अंडर 23 पुरुष स्टेट ए "एकदिवसीय" ट्रॉफी में एक मैच में 21 रनों का योगदान दिया।


देहरादून:

मणिपुर की स्टार वेइटलिफ्टर एस. बिंद्यारानी देवी ने राष्ट्रीय खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला 55 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और स्नैच कैटेगरी में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया।  

Manipur bindhyarani won 02 medal weightlifting


कॉमनवेल्थ खेल की रजत पदक विजेता बिंद्यारानी देवी ने 83 किग्रा में शुरुआती असफलता के बावजूद जबरदस्त वापसी की। उन्होंने स्नैच में 88 किग्रा उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में 107 किग्रा की सफल शुरुआत की। हालांकि, 112 किग्रा की दूसरी कोशिश नाकाम रही, लेकिन उन्होंने 113 किग्रा उठाकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। उनके कुल 201 किग्रा के प्रदर्शन ने उन्हें शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया। यह उनके अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड 202 किग्रा से मात्र 1 किग्रा कम था, लेकिन उनकी उपलब्धि ने उन्हें तीनों राष्ट्रीय रिकॉर्ड (स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भार) का स्वामी बना दिया।  

अपनी जीत के बाद बिंद्यारानी देवी ने कहा, "मैं अच्छी तरह से तैयार थी और अपने प्रदर्शन से खुश हूं। रिकॉर्ड बनाना हमेशा गर्व की बात होती है। मेरा लक्ष्य 115 किग्रा उठाने का था, लेकिन मेरी 112 किग्रा की दूसरी कोशिश असफल रही, इसलिए मैंने सुरक्षित रूप से 113 किग्रा उठाने का फैसला किया।"

मणिपुर को एक और पदक दिलाने वाली एल. नीलम देवी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। नीलम ने स्नैच में शुरुआती असफलताओं के बाद 81 किग्रा उठाया और फिर क्लीन एंड जर्क में 98 किग्रा और 101 किग्रा पर 104 किग्रा में चूक गईं।  

इस मुकाबले में पश्चिम बंगाल की शराबानी दास ने स्नैच में 78 किग्रा और 81 किग्रा उठाया और क्लीन एंड जर्क में 102 किग्रा और 106 किग्रा भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया।  

बिंद्यारानी देवी की ऐतिहासिक जीत और मणिपुर के दो पदकों की उपलब्धि ने राज्य को वेटलिफ़्टिंग के क्षेत्र में एक बार फिर शीर्ष पर स्थापित किया है। यह मणिपुर के खेल इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जैसा है।



 


विश्व जूनियर चैंपियन पार्थ माने ने 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में त्रिशूल शूटिंग रेंज पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। 

Parth won gold in 38th national game  shooting



महाराष्ट्र के ही रुद्रांक्ष पाटिल ने रजत पदक अपने नाम किया, और सर्विसेज की ओर से खेल रहे किरन जाधव ने कांस्य पदक जीता।

17 वर्षीय पार्थ माने ने फाइनल के दौरान केवल एक सीरीज को छोड़कर शुरू से ही अपनी बढ़त बनाए रखी। अनुभवी निशानेबाजों की उपस्थिति के बावजूद, उन्होंने अपने आत्मविश्वास और धैर्य को बनाए रखा। 12वें और 14वें शॉट में 9.9 और 10.0 स्कोर करने के बावजूद, उन्होंने अगले 10 शॉट्स में से छह में 10.7 या उससे अधिक अंक अर्जित किए।  

जब 20 शॉट्स के बाद रुद्रांक्ष पाटिल ने 0.6 अंकों के अंतर से उन्हें चुनौती दी, तो पार्थ माने ने दबाव में शानदार संयम दिखाया। रुद्रांक्ष पाटिल ने अपने आखिरी चार शॉट्स में 42.2 अंक हासिल किए, लेकिन पार्थ माने ने 42.4 अंकों के साथ प्रतिक्रिया दी, जिसमें 10.8 और 10.7 के प्रभावशाली शॉट्स शामिल थे।  

पार्थ माने की उत्कृष्ट निशानेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 252.6 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, जो पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले स्कोर से 0.4 अंक अधिक था। जहां पार्थ माने ने पूरे फाइनल में निरंतर बढ़त बनाए रखी, वहीं रुद्रांक्ष पाटिल ने दबाव के क्षणों में अपने साहसिक प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।  

विश्व चैंपियनशिप 2022 में भारत के लिए ओलंपिक कोटा जीतने वाले रुद्रांक्ष पाटिल ने स्वीकार किया कि चौथे स्थान पर रहने का विचार उनके मन में आया था, लेकिन उन्होंने अपने ध्यान को केंद्रित रखते हुए प्रत्येक शॉट को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया।  

पंजाब के अर्जुन बबूता, जो 16 शॉट्स के बाद बढ़त की दौड़ में थे, कुछ 10.4 स्कोर के कारण चौथे स्थान पर रहे। वहीं, चौथे स्थान पर चल रहे किरन जाधव ने 20वें शॉट में दबाव में 10.8 अंक हासिल कर पेरिस 2024 ओलंपियन को पछाड़ते हुए कांस्य पदक जीता।  

दिल्ली के पार्थ माखीजा ने क्वालिफिकेशन में चौथा स्थान हासिल करने के बाद फाइनल में पांचवां स्थान प्राप्त किया। 2024 ओलंपिक में भाग लेने वाले सर्विसेज के संदीप सिंह छठे स्थान पर रहे, जबकि उनके टीम साथी संदीप सातवें स्थान पर रहे। 2018 के विश्व जूनियर चैंपियन असम के ह्रदय हजारिका शुरुआती दौर में संदीप की 9.8 स्कोरिंग के बाद मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके।

 इन्दिरा गांधी राष्‍ट्रीय वन अकादमी, देहरादून:



उत्तराखण्ड सरकार के वन मंत्री  सुबोध उनियाल ने बृहस्पतिवार शाम मुनि की रेती में आयोजित एक समारोह में भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जनता से जुड़ना चाहिए । उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी जनता के साथ मित्रवत् नहीं होंगे वन संरक्षण सम्भव नहीं होगा ।

उत्तराखण्ड वन विभाग के वन बल प्रमुख डॉ धनञ्जय मोहन ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखण्ड राज्य अपनी समृद्ध वन एवं वन्यप्राणी सम्पदा तथा राष्ट्रीय महत्त्व की ग्लेशियर एवं नदी व्यवस्थाओं के कारण प्रशिक्षण के लिए सर्वथा उपयुक्त है । 

ज्ञातव्य है कि कौडि़‌याला में 2024 बैच के भारतीय वन सेवा के 112 एवं भूटान के दो प्रशिक्षु अधिकारी अपने पहले प्रशिक्षण दौरे पर एक सप्ताह कैम्प कर रहे हैं ।

समारोह में पीसीसीएफ डॉ समीर सिन्हा, पीसीसीएफ रंजन मिश्रा, सीसीएफ नरेश कुमार, सीएफ डीएस मीणा, डीएफओ दगड़े के अतिरिक्त इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून के अपर निदेशक राज कुमार बाजपेयी तथा कोर्स निदेशक कुणाल अंग्रिश भी उपस्थित रहे ।



मुख्यमंत्री ने झांकी के सभी 16 कलाकारों को 50-50 हजार की धनराशि देने की घोषणा की

CM Dhami with  artist of tableue


 गणतंत्र दिवस पर विभिन्न राज्यों की झांकियों में उत्तराखण्ड की “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” झांकी को तृतीय स्थान मिलने के बाद नई दिल्ली के उत्तराखण्ड निवास स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी और टीम लीडर/संयुक्त निदेशक सूचना श्री के.एस. चौहान सहित झांकी के कलाकारों ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” झांकी को तृतीय पुरस्कार मिलना प्रदेश के लिये सम्मान की बात है। उन्होंने झांकी में शामिल सभी 16 कलाकारों को 50-50 हजार रुपये  मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के अंतर्गत  प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की पसंद पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त होने से राज्य की समृद्ध लोक संस्कृति एवं धार्मिक विरासत को देश-विदेश में विशिष्ट पहचान मिल रही है। मुख्यमंत्री निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और साहसिक खेलों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए गणतंत्र दिवस की परेड में झांकी के रूप में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया था। मुख्यमंत्री के निर्णयों से साहसिक खेलों के लिए अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।


उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य की झांकी के कलाकारों को द्वितीय पुरस्कार मिला और कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” पर आधारित उत्तराखण्ड झांकी को भी लोगों की पसंद के आधार पर देश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


इस अवसर पर झांकी के कलाकार सुरेश राजन, तरुण कुमार, राजेश कुमार, रवीन्द्र कुमार, अभिषेक पाण्डेय, अमन विश्वकर्मा, शुभम बेरी, रेखा पूना, कमला पन्त, चन्द्रदीप राजन, प्रियंका आर्या साही, अंजलि आर्या, रश्मि पन्त, निकिता आर्या, साक्षी बोहरा उपस्थित रहे।

 

देहरादून:

  खानपुर प्रकरण में  सर्वसमाज ने विधायक उमेश कुमार


के समर्थन में एक बैठक का आयोजन लक्सर में किया  जिसमें शामिल होने  विधायक उमेश कुमार लक्सर जा रहे थे ।

 शांति व्यवस्था को देखते हुए  डोईवाला पुलिस द्वारा उन्हें  टोल पर रोक लिया गया और उन्हें  कोतवाली डोईवाला लेआये। 

उमेश कुमार ने कहा कि वो सभी से शांति व्यवस्था बनाने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई दो निजी लोगों की है कोई किसी भी समाज पर टिप्पणी न करे और आपसी सौहार्द बनाए रखें।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.