Halloween party ideas 2015


आज का राशिफल

*दिनांक:- 06/12/2024, शुक्रवार*

पंचमी, शुक्ल पक्ष,

 मार्गशीर्ष



*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *बिहार पंचमी 


*श्रीराम जानकी विवाहोत्सव 


*श्री बांके बिहारी जी प्राकट्योत्सव 


*सर्वार्थ सिद्धि योग 17:17 तक 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


धनिकः श्रोत्रियो राजा नदी वैद्यस्तु पञ्चमः ।

पञ्च यत्र न विद्यन्ते न तत्र दिवसं वसेत् ।।

।। चा o नी o।।


ऐसे जगह एक दिन भी निवास न करें जहाँ निम्नलिखित पांच ना हो:

एक धनवान व्यक्ति ,

एक ब्राह्मण जो वैदिक शास्त्रों में निपुण हो,

एक राजा,

एक नदी ,

और एक चिकित्सक


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:     विश्वरूपदर्शनयोग अo-11


किरीटिनं गदिनं चक्रहस्त

मिच्छामि त्वां द्रष्टुमहं तथैव।,

तेनैव रूपेण चतुर्भुजेन

सहस्रबाहो भव विश्वमूर्ते॥,


मैं वैसे ही आपको मुकुट धारण किए हुए तथा गदा और चक्र हाथ में लिए हुए देखना चाहता हूँ।, इसलिए हे विश्वस्वरूप! हे सहस्रबाहो! आप उसी चतुर्भुज रूप से प्रकट होइए॥,46॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्ययवृद्धि होगी। तनाव रहेगा। अपरिचितों पर विश्वास न करें। प्रयास में आलस्य व विलंब नहीं करना चाहिए। रुके हुए काम समय पर होने की संभावना है। विरोधी परास्त होंगे। यात्रा कष्टप्रद हो सकती है। धैर्य एवं संयम बना रहेगा।


🐂वृष

कोर्ट-कचहरी में अनुकूलता रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। झंझटों में न पड़ें। उधार दिया धन मिलने से राहत हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग उलझे मामले सुलझाने में सहायक हो सकेगा। वाहन सावधानी से चलाएँ।


👫मिथुन

बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। जोखिम न लें। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें। सत्कार्य में रुचि बढ़ेगी। प्रियजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक चिंताएँ दूर होंगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।


🦀कर्क

भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभ देंगे। रोजगार मिलेगा। शत्रु भय रहेगा। निवेश व नौकरी लाभ देंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। कार्य के विस्तार की योजनाएँ बनेंगी। रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। लाभदायक समाचार मिलेंगे।


🐅सिंह

उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। शोक समाचार मिल सकता है। थकान महसूस होगी। व्यावसायिक चिंता रहेगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा। सहयोगी मदद नहीं करेंगे। व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।


🙎‍♀️कन्या

अतिथियों का आवागमन रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। स्वाभिमान बना रहेगा। नई योजनाओं की शुरुआत होगी। संतान की प्रगति संभव है। भूमि व संपत्ति संबंधी कार्य होंगे। पूर्व कर्म फलीभूत होंगे। परिवार में सुखद वातावरण रहेगा। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।


🙎‍♀️तुला

चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कुसंगति से हानि होगी। अपने काम से काम रखें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। आवास संबंधी समस्या हल होगी। आलस्य न करें। सोचे काम समय पर नहीं हो पाएँगे।


🦂वृश्चिक

राजकीय बाधा दूर होकर लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें। लाभ होगा। रुके हुए काम समय पर पूरे होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। परिवार की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। व्यापार में नई योजनाएँ बनेंगी। व्यापार अच्छा चलेगा।


🏹धनु

रोमांस में समय बीतेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएँ रखें। धनार्जन होगा।


🐊मकर

दिन प्रेमभरा गुजरेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ धन मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। प्रियजनों से पूरी मदद मिलेगी। धन प्राप्ति के योग हैं। स्वयं के सामर्थ्य से ही भाग्योन्नति के अवसर आएँगे। संतान के कार्यों में उन्नति के योग हैं।


🍯कुंभ

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद न करें। सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। आर्थिक अनुकूलता रहेगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं।


🐟मीन

नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें। कार्यक्षमता एवं कार्यकुशलता बढ़ेगी। कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें। व्यापार में नई योजनाओं से लाभ होगा।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

 हल्द्वानी :


मानव वन्य जीव संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाए जाने हेतु जिलाधिकारी ने उरेड़ा विभाग को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।



   उन्होने कहा भीमताल एवं नौकुचियाताल के जिन क्षेत्रों मे जंगली जानवर से दुर्घटना की सम्भावना है, या पूर्व में इस प्रकार की घटनाएं हुई हैं  उन क्षेत्रों का विस्तृत सर्वे कर क्षेत्र में सोलर लाईट लगाने के निर्देश परियोजना प्रबन्धक उरेडा को दिये। जिलाधिकारी ने कहा संवेदनशील क्षेत्रों के चिन्हिकण हेतुु क्षेत्रीय लोगों का सहयोग लिया जाए। 

     उन्होंने कहा पिछले वर्ष के अनुभव के अनुसार सर्दी के मौसम मे बाघ/गुलदार  के द्वारा इंसानो पर हमले की वारदातें बढ़ जाती है।  उन्होंने कहा इसके लिए लोगांें को जागरूक किया जाए ताकि भविष्य मे होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। 

बैठक में परियोजना प्रबन्धक उरेडा एसआर गौतम ने बताया कि विभाग में सीमित संख्या में सोलर लाईट उपलब्ध हैं क्षेत्र चिन्हिकरण और आवश्यकता अनुसार यथाशीघ्र सोलर लाईट लगा दी जायेंगी।  

बैठक मे जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भीमताल को निर्देश दिये कि पालिका परिसीमन के दूरस्थ/ दुर्गम संवेदनशील क्षेत्रों में जहां बाघ या अन्य जानवरों का आवागमन होने की सम्भावना है उन क्षेत्रों का चिन्हिरकण किया जाय साथ ही चिन्हिकरण में क्षेत्रीय लोगों का भी सहयोग लेकर  जिससे समय से सोलर लाइट लगाई जा सके। 

जिलाधिकारी ने बताया कि जमरानी बांध परियोजना में जो लोग डूब क्षेत्र में नही आ रहे है उन क्षेत्रो में स्थानीय लोग के साथ बैठक कर क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर विस्तृत सर्वे किया जाए। सर्वे के अनुसार सोलर लाईटों की मॉग विभाग को भेजी जाए । बैठक में जिलाधिकारी ने  रानीबाग घाट में सोलर लाईट लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रानीबाग घाट में रात्रि मे काफी अंधेरा होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है इसलिए यथाशीघ्र आवश्यकता अनुसार सोलर लाईट लगाई जाए। 

    बैठक में परियोजना प्रबन्धक उरेडा एसआर गौतम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भीमताल उदयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

 

डोईवाला:




राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा पत्र सं0-1450/रा0नि0आ0-3/1260(1)/2023 दिनांक 04.12.2024 मे दिये गये निर्देशानुसार समस्त नागर निकायों की निर्वाचक नामावली मे उन सभी व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किये जाने चाहिए जो दिनांक 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें है, के क्रम मे  नगर पालिका परिषद् डोईवाला की निर्वाचक नामावली मे उपरोक्तानुसार कार्यवाही किये जाने के संदर्भ मे मतदान स्थल/मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाये जाने हेतु संगणकों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किये गये है। 


01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों का नाम सम्मिलित किये जाने हेतु दिनांक 8, 9 एवं 10 दिसम्बर 2024 की तिथि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियत की गयी है। 

अतः इस सम्बन्ध मे सभी पात्र व्यक्तियों से अनुरोध है कि निर्वाचक नामावली मे नाम दर्ज किये जाने हेतु वांछित प्रपत्र पर आवश्यक जानकारी भरते हुए मतदान स्थल/केन्द्रों पर सम्बन्धित संगणक/पर्यवेक्षकों को प्रस्तुत किया जा सकता है।

 मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने  राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर  प्रधानमंत्री  मोदी द्वारा उत्तराखंडवासियो एवं राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटको से किये गए नौ आग्रह के अनुपालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किये


 इस सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही पर मुख्य सचिव स्वंय लेगी नियमित अपडेट

 सभी संबंधित विभागों को तत्काल ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश

प्रधानमंत्री द्वारा किए गए  नौ आग्रह उत्तराखण्ड राज्य के विकास के मूलमंत्र - सीएस  श्रीमती राधा रतूड़ी* 



मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गये संबोधन में उत्तराखण्ड राज्य के निवासियों एवं उत्तराखण्ड में बाहर से आने वाले पर्यटकों से किये गए आग्रहो के अनुपालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 

 अपर मुख्य सचिव,प्रमुख सचिवो , सचिवो, प्रभारी सचिवो सभी जिलाधिकारी को  निर्देश दिए गए हैं |



मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के आग्रह के अनुपालन हेतु गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी जैसी स्थानीय बोलियों के संरक्षण के संबंध में  उच्च शिक्षा एवं विद्यालयी शिक्षा  विभाग को एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं |


मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किये गए आग्रह के सम्बन्ध में वन एवं पर्यावरण विभाग को एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं । माo प्रधानमंत्री जी ने आग्रह किया था कि "देव भूमि के लोग प्रकृति और पर्यावरण के कितने बड़े प्रेमी होते हैं। यह पूरा देश जानता है। उत्तराखण्ड तो गौरा देवी की भूमि है और यहां हर महिला मां नंदा का रूप है। बहुत आवश्यक है कि हम प्रकृति की रक्षा करें। इसलिए मेरा दूसरा आग्रह है- एक पेड़ मां के नाम, हर किसी ने इस आंदोलन को आगे बढ़ाना है। आजकल आप देख रहें हैं देश भर में ये अभियान तेज गति से चल रहा है। उत्तराखण्ड भी इस दिशा में जितनी तेजी से काम करेगा, उतना ही हम क्लाईमेट चेंज की चुनौती से लड़ पाएंगे।"


 मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा नदियों के संरक्षण हेतु किए गए आग्रह के अनुपालन हेतु जलागम विभाग को एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं । माo प्रधानमंत्री जी द्वारा आग्रह किया गया था कि "उत्तराखण्ड में तो नौलो धारों की पूजा की परंपरा है। आप सभी नदी-नौलों का संरक्षण करें, पानी की स्वच्छता को बढ़ाने वाले अभियानों को गति दे, यह मेरा आपसे तीसरा आग्रह है।"


  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने माo प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदेशवासियों से अपने गांवो से जुड़ने के आग्रह के अनुपालन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग को एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं । माo प्रधानमंत्री जी ने आग्रह किया था कि "मेरा चौथा आग्रह है अपनी जड़ों से जुड़े रहें, अपने गांव लगातार जाएं और रिटायरमेंट के बाद तो जरूर अपने गांवों में जाएं। वहां से संबंध मजबूत रखें।"



 मुख्य सचिव ने माo प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदेशवासियों से अपने गांवो में परंपरागत घरों के  संरक्षण हेतु किए गए आग्रह के अनुपालन हेतु पर्यटन विभाग को एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं | माo प्रधानमंत्री जी ने आग्रह किया था कि 

 "उत्तराखण्ड के लोगों से मेरा पांचवा आग्रह है अपने गांव के पुराने घरों, जिन्हें आप विवरी वाले घर कहते हैं, उन्हें भी बचाएं। इन घरों को भूले नहीं। इन्हें होमस्टे बनाकर, अपनी आय बढ़ाने का साधन बना सकते हैं।"



मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने माo प्रधानमंत्री जी द्वारा बाहर से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं से किए गए चार आग्रह के अनुपालन हेतु पर्यटन विभाग को समस्त संबंधित विभागों से यथावश्यक समन्वय करते हुए जन जाग्रति लाने हेतु एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं | माo प्रधानमंत्री जी ने आग्रह किया था कि  "उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों की संख्या हर साल बढ़ रही है और देश के कोने-कोने से आते हैं. विदेशों से आते हैं। पहला आग्रह है जब भी आप हिमालय की गोद में पहाड़ों पर घूमने जाएं। स्वच्छता को सर्वोपरि रखें। इस प्रण के साथ जाएं कि आप सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे।"

 "दूसरा आग्रह है- वोकल फॉर लोकल के मंत्रों को वहां भी याद रखें। आपकी यात्रा का जो खर्च होता है, उसमें से कम से कम 5% स्थानीय लोगों के द्वारा उत्पादित किए गए प्रोडक्ट खरीदनें में खर्च करें।"

 "तीसरा आग्रह है- पहाड़ पर जाएं तो वहां के ट्रैफिक नियमों का जरूर ध्यान रखें। सावधान रहें. हर किसी का जीवन अमूल्य है।"

"मेरा चौथा आग्रह है- धार्मिक स्थलों के रीति-रिवाजों वहां के नियम कायदों के बारे में यात्रा से पहले जरूर पता कर लें। वहां की मर्यादा का जरूर ध्यान रखें। इसमें आपको उत्तराखण्ड के लोगों से बहुत मदद मिल सकती है।"



मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा राज्य के समग्र विकास हेतु किये गये उक्त सभी आग्रहों के अनुपालन हेतु सभी विभागों द्वारा  सम्बन्धित बिन्दुओं पर यथावश्यक कार्यवाही की जानी है | इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि  उत्तराखण्ड राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटकों से किये गये आग्रहों का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु यथोचित कार्यवाही  तथा समय-समय पर उक्त के संबंध में की जा रही कार्यवाही से मुख्य सचिव को अवगत कराया जाएगा ।


मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि  माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए उक्त नौ आग्रह उत्तराखण्ड राज्य के सर्वांगीण विकास सहित देश के विकास में सहायक है।


उत्तराखंड आवास विकास परिषद 15 आवासीय परियोजनाओं पर कर रहा है काम

एमडीडीए देहरादून में तीन आवासीय परियोजनाओं में बना रहा है 704 फ्लैट


देहरादून:

16 thousand house under pmay uttarakhand


 सर के ऊपर पक्की छत का सपना, हर कोई देखता है। पर जमीन से लेकेर निर्माण की लागत के कारण लाखों लोग इस सपने को पूरा करने से वंचित रह जाते हैं। उत्तराखंड आवास विकास परिषद और एमडीडीए इसी क्रम में निर्बल आय वर्ग वाले परिवारों के लिए करीब 16 हजार किफायती घरों का निर्माण कर रहे हैं।  


उत्तराखंड आवास विकास परिषद राज्य बनने के बाद पहली बार अपनी आवासीय परियोजनाओं पर काम कर रहा है। परिषद 15 परियोजनाएं निजी निवेशकों के साथ तैयार कर रहा है, जिसमें कुल 12,856 आवास शामिल हैं। जबकि शेष पांच संबंधित विकास प्राधिकरणों द्वारा विकसित की जा रही हैं, प्राधिकरणों के जरिए कुल 3104 आवास तैयार किया जा रहे हैं। अपर आयुक्त आवास पीसी दुम्का के मुताबिक अब तक निजी भागीदारी के साथ 1760 घर बनाते हुए लाभार्थियों को सौंपे जा चुके हैं, जबकि 14635 आवासों का आबंटन भी किया जा चुका है। शेष सभी परियोजनाओं को मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 


*लाभार्थी को ढाई लाख में मिलता है घर*

योजना के तहत निजी निवेशक छह लाख रुपए की लागत से दो कमरे, किचन और शौचालय जैसी सुविधाओं से युक्त घर तैयार करता है, जिसमें से उन्हें केद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से साढ़े तीन लाख रुपए मिलते हैं, इस तरह लाभार्थी को महज ढाई लाख रुपए की लागत में आसान होम लोन के जरिए घर मिल जाता है। इसमें जमीन सहित निर्माण का समस्त खर्च निजी निवेशक द्वारा उठाया जाता है। योजना के तहत तीन लाख रुपए से कम सालाना आय वर्ग वाले आवासहीन परिवार पात्र होते हैं। साथ ही पात्र परिवार का 15 जून 2015 से पहले उत्तराखंड का निवासी होना भी जरूरी है। 


एमडीडीए की तीन परियोजनाएं

योजना के तहत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ट्रांसपोर्ट नगर में 224 , तरला आमवाला में 240 फ्लैट वाली परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि धौलास में 240 फ्लैट मार्च 2025 तक तैयार हो जाएंगे। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक परियोजना के लिए लाभार्थियों का चयन पारदर्शिता के साथ किया गया है। तय समय में सभी को फ्लैट की चाबी सौंप दी जाएगी। 


------------------------------------

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अंत्योदय के लक्ष्य को केंद्रित करते हुए, पीएम आवास योजना लागू की है। इसके तहत आवासहीन परिवारों को पक्का घर बनाकर दिया जा रहा है। उत्तराखंड में आवास विकास प्राधिकरण ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।* 


*पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री* 


---

 रूसी राष्ट्रपति श्री पुतिन ने मास्को में वीटीबी रूस कॉलिंग इन्वेस्टमेंट फोरम में प्रधानमंत्री श्री मोदी की "इंडिया-फर्स्ट" नीति और "मेक इन इंडिया" पहल की प्रशंसा की

Putin praises modi

राष्ट्रपति श्री पुतिन ने भारत में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की रूस की इच्छा से अवगत कराया

राष्ट्रपति श्री पुतिन ने एसएमई के विकास के लिए रूस-भारत सहयोग पर जोर दिया

राष्ट्रपति श्री पुतिन ने ब्रिक्स निवेश मंच को वैश्विक दक्षिण देशों को समर्थन देने में महत्वपूर्ण माना


नई दिल्ली :


 राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन ने 15वें वीटीबी रूस कॉलिंग इन्वेस्टमेंट फोरम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की "इंडिया फर्स्ट" नीति और "मेक इन इंडिया" पहल की प्रशंसा की। राष्ट्रपति श्री पुतिन ने विकास के लिए स्थिर माहौल को बढ़ावा देने के भारत के प्रयासों की सराहना करते हुए इस बात पर जोर दिया कि इन नीतियों ने भारत के विकास में किस तरह योगदान दिया है।


उन्होंने जोर देकर कहा कि विनिर्माण को बढ़ावा देने और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से शुरू की गई "मेक इन इंडिया" पहल ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्रपति श्री पुतिन की टिप्पणियों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक प्रगति को चिन्हित किया। उन्होंने भारत सरकार द्वारा छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) के लिए "स्थिर स्थिति" बनाने को लेकर किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई आर्थिक पहलों पर प्रकाश डाला, जिसमें "मेक इन इंडिया" कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दिया गया।


राष्ट्रपति श्री पुतिन ने रूस के आयात घटाने के कार्यक्रम और भारत की "मेक इन इंडिया" पहल के बीच समानताएं बताते हुए भारत में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के प्रति रूस की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत में निवेश लाभदायक है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत के नेतृत्व ने अपने राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित किया है।


रूसी राष्ट्रपति ने कहा, "प्रधानमंत्री श्री मोदी के पास ‘मेक इन इंडिया’ नामक एक ऐसा ही कार्यक्रम है। हम भी भारत में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार ‘इंडिया फर्स्ट’ की नीति से प्रेरित होकर स्थिर स्थितियां बना रही है। हमारा मानना ​​है कि भारत में निवेश करना लाभदायक है।" उन्होंने यह भी कहा कि रूसी कंपनी रोसनेफ्ट ने हाल ही में भारत में 20 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।


राष्ट्रपति श्री पुतिन ने ब्रिक्स के उदय के संदर्भ में रूस के आयात घटाने के कार्यक्रम के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जिसमें एसएमई के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया तथा ब्रिक्स व अन्य देशों में एसएमई के लिए सुचारू व्यापारिक लेनदेन की सुविधा के लिए त्वरित विवाद समाधान प्रणाली की आवश्यकता पर बल दिया गया।


उन्होंने बाजार से बाहर हो चुके पश्चिमी ब्रांडों के स्थान पर नए रूसी ब्रांडों के उदय की ओर इशारा किया तथा उपभोक्ता वस्तुओं, आईटी, उच्च तकनीक और कृषि जैसे क्षेत्रों में स्थानीय रूसी निर्माताओं की सफलता के बारे में बताया।


उन्होंने कहा, "हमारे लिए, यह हमारे आयात घटाने के कार्यक्रम के हिस्से के रूप में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। नए रूसी ब्रांडों के उभरने से उन पश्चिमी कंपनियों की जगह लेने में मदद मिल रही है, जो स्वेच्छा से हमारे बाजार को छोड़ चुकी हैं। हमारे स्थानीय निर्माताओं ने न केवल उपभोक्ता वस्तुओं में बल्कि आईटी और उच्च तकनीक वाले उद्योगों में भी महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।"


राष्ट्रपति श्री पुतिन ने एसएमई के विकास को समर्थन देने के लिए ब्रिक्स देशों के बीच और अधिक सहयोग का भी आग्रह किया। उन्होंने सदस्य देशों को अगले साल ब्राजील में होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान सहयोग कायम करने की दिशा में प्रमुख क्षेत्रों की पहचान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। रूस द्वारा ब्रिक्स के साथ मिलकर विकसित किए जा रहे निवेश मंच के बारे में चर्चा करते हुए राष्ट्रपति श्री पुतिन ने कहा कि इसमें सभी भागीदार देशों को लाभ पहुंचाने की क्षमता है और उम्मीद है कि यह हमारी अर्थव्यवस्थाओं को समर्थन देने और वैश्विक दक्षिण और पूर्व के देशों को वित्तीय संसाधन प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण साधन बन जाएगा।


उन्होंने कहा, "मैं अपने ब्रिक्स के भागीदार देशों से सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करने का आग्रह करता हूं, और हम निश्चित रूप से इसे अपने ब्राजीलियाई नेताओं के ध्यान में लाएंगे, जो अगले वर्ष ब्रिक्स का नेतृत्व करेंगे।"


अधिक जानकारी के लिए देखें http://en.kremlin.ru/events/president/news/75751

देहरादून :

शमशेर सिंह पुंडीर पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने डोईवाला स्थानीय निकायों में चुनाव को लेकर अहम जिम्मेदारी दी है।

Shamsher singh pundir








पूर्व में भारतीय जनता पार्टी देहरादून के जिला अध्यक्ष रह चुके शमशेर सिंह बंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया है इसके अलावा डोईवाला में होने वाले अनेक चुनाव में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई है।


भाजपा ने निकाय को लेकर निर्णायक रूप से आगे बढ़ते हुए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। जिसके तहत सभी 11 नगर निगम समेत नगर पालिका और नगर पंचायत में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। 



प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह  चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर आगमी निकाय चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिसके तहत देहरादून में श्री कुलदीप कुमार, ऋषिकेश में श्री दान सिंह रावत, हरिद्वार में श्री ज्योति प्रसाद गैरोला, रुड़की में श्री राम मोहन अग्रवाल, कोटद्वार श्री राकेश गिरी, श्रीनगर श्री रमेश गाड़िया, पिथौरागढ़ श्री गोविंद पिलख्वाल, अल्मोड़ा श्री प्रदीप बिष्ट, रुद्रपुर श्री दीपक मेहरा, हल्द्वानी श्री मनोज पाल, काशीपुर श्री तरुण बंसल वहां के निगम चुनाव प्रभारी की भूमिका का निर्वहन करेंगे। 


इसी तरह 45 नगर पालिका एवं 46 नगर पंचायत में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी पार्टी नेताओं को जिम्मेदार दी गई है।



www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.