Halloween party ideas 2015
popular लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

.New Delhi: 

 Central Government will compensate the families of 39 Indians killed in Mosul, Iraq According to the news agency ANI, Prime Minister Narendra Modi on Tuesday announced a compensation of Rs 10 lakh each to the kin of all 39 people killed in Iraq. Earlier on Monday, 38 out of 39 dead bodies were brought back from special aircraft and handed over to their relatives. Minister of State for External Affairs VK Singh told reporters in Amritsar that the Indian Embassy in Iraq has no record about the 40 Indians kidnapped by the terrorist organization ISIS in 2014, because they had gone there through illegal travel agents.Singh said that if the government had any information about the dangers of these people, then he would save them as they did in the context of more than 45 nurses in 2014. The Minister of State for External Affairs had arrived in Amritsar on Monday, with the remains of the bodies of the dead Indians dead. Of these 40 Indian workers, 39 were killed by IS and one was able to escape from their clutches by calling themselves Bangladesh's Muslim.

Of the 39 people killed, 27 belonged to Punjab, four from Himachal, six from Bihar and two from West Bengal. Of these 39 Indians, a special aircraft carrying 38 of the bodies of the bodies reached Amritsar from Baghdad at around 2:30 pm on Monday afternoon. One of the killed Indians is to be identified.
Earlier this month, External Affairs Minister Sushma Swaraj had told in parliament that the terrorist group ISIS kidnapped at least 40 Indians in Mosul city of Iraq in June 2014. One of them escaped by telling himself as a Muslim. Sushma had told that the remaining 39 Indians had been killed by the terrorists by taking terrorists.

In Financial Year 2017-18, NHAI has awarded 150 road projects of 7,400 km worth Rs. 1,22,000 crore. In last 5 years, the average length of road projects awarded by NHAI was 2,860 km with 4,335 Km awarded in the last financial year. In comparison, the length of projects awarded in FY 2017-18 is an all-time high and a record achievement by NHAI since its inception in 1995.

Tendering and awarding projects picked up only after the sanction of ambitious Bharatmala programme and subsequent new procedure for sanction being put in place in November 2017. Under the new protocol, the NHAI board was delegated full powers for sanctioning EPC projects.  Following that high powered Projects Appraisal Committee and Cost Committee were put in place in NHAI.

During this drive, post Bharatmala, 232 projects were put on tenders involving around 11,200 km of road length costing more than Rs. 1,96,000 crore. To expedite land acquisition, a number of retired officers were employed and strong monitoring mechanisms were put in place. But for delay in land acquisition in some states, the award figures could have been still higher. It is expected that projects of around 3,000 km shall be awarded in the first two months of the next FY 2018-19.

Out of the total projects awarded, 3,791 km length was awarded on EP
C mode at a cost of Rs. 43,000 crore; 3,396 km was awarded on Hybrid Annuity mode at a cost of Rs. 76,500 crore and 209 km on Toll mode at a cost of Rs. 2,500 crore.

The projects awarded include 1,234 km in Rajasthan; 739 km in Maharashtra; 747 km in Odisha; 725 km in Uttar Pradesh; 511 km in Tamilnadu; 504 km in Andhra Pradesh; 468 km in Karnataka 449 km in Gujarat; 389 km in Madhya Pradesh; 331 km in Haryana; 232 km in Bihar; 201 km in Jharkhand; 189 km in Telangana; 126 km in West Bengal; 120 km in Punjab; 100 km in J&K; and balance in other states.

With the above jump in work awards, NHAI has given a good beginning for ambitious “Bharatmala Pariyojana” approved by the Government in Oct., 2017, which is to be implemented with a very stiff target of 5 years (2017-18 to 2021-22).

नई दिल्ली :

शिक्षामित्र अपने समायोजन को बनाए रखने के लिए आज से देश की राजधानी दिल्ली में धरना देंगे। वे नई दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठेंगे। शिक्षामित्रों ने अपने धरने को आमरण अनशन में बदलने की चेतावनी भी दी है।

उन्होंने कहा है कि यदि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वे इसे अनिश्चितकालीन अनशन में तब्दील करेंगे। 11 सितंबर से 14 सितंबर तक ये प्रदर्शन चलेगा।
अभी शिक्षामित्रों को धरने के लिए 4 दिन की अनुमति मिली है। धरने को सफल बनाने के लिए शिक्षामित्र संघ के नेताओं ने जिलों से लेकर गांव तक में शिक्षामित्रों से मुलाकात कर दिल्ली जाने का आह्वान किया। हर जिले में इसकी तैयारी बैठक भी की गई।

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने कहा कि 50 हजार से ज्यादा शिक्षामित्र दिल्ली पहुंच रहे हैं।
वहीं, शिक्षामित्र संघों के बड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। शिक्षामित्रों का समायोजन 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द कर दिया गया है। वहीं उन्हें टीईटी पास करने के बाद ही भर्ती में मौका देने की बात भी फैसले में है। लेकिन शिक्षामित्र लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि केन्द्र सरकार कानून में संशोधन कर उन्हें समायोजित कर सकती है। वहीं वे शिक्षक बनने तक समान कार्य, समान वेतन की मांग पर अड़े हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ सरकार के ऋणमोचन कार्यक्रम की प्रशंसा की है।

पार्टी ने कहा है कि इस योजना से प्रदेश के लघु और सीमांत किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आने जा रहा है। इससे किसानों की ना सिर्फ मुश्किलें खत्म होंगी बल्कि वे अपने पैरों पर भी खड़े हो सकेंगे।

रविवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी का यह ऐतिहासिक फैसला इस बात के लिए भी याद रखा जाएगा कि किस तरह पहली ही कैबिनेट में योगी सरकार ने कर्ज माफी का ऐलान किया और समाज के हर वर्ग के लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया।

 

फेसबुक की पूरी कोशिश है कि इस की मोबाइल एप पर लोग स्टोरेज को देखना शुरू कर दें और ऐसा करने के लिए अब वह इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने वाली है जिसमें ये फीचर बहुत ज्यादा कामयाब साबित हुआ है। इंस्टाग्राम ने एक नए फीचर की आजमाईश शुरू कर दी है जो लोगों को इस फोटो शेयरिंग एप पर अपनी स्टोरज डाइरेक्ट फेसबुक पर शेयर करने का मौका देगा।

बढ़ी संख्या में यूजर्स को उपलब्ध इस ऑपशन में इंस्टाग्राम में इन एप कैमरा से ली जाने वाली तस्वीर और वीडीयोज को फेसबुक स्टोर में शेयर किया जा सकता है जबकि इंस्टाग्राम स्टोर भी फेसबुक पर लगाई जा सकती है। इंस्टाग्राम के एक प्रवक्ता ने इस फीचर की परीक्षण की पुष्टि की है लेकिन इस हवाले से ज्यादा विस्तार से बताने से बचा जा रहा है। प्रवक्ता का कहना था हम इंस्टाग्राम के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हमेशा विभिन्न फीचर्स आजमाते रहते हैं ताकि लोगों के लिए अपने कीमती क्षण को शेयर करने में आसानी हो, लेकिन इस संदर्भ में ज्यादा कुछ अभी शेयर नहीं की जा सकता।

वैसे ये काफी गैर मामूली है कि इंस्टाग्राम फेसबुक के साथ इतनी करीबी शेयरिंग कर रही हो क्योंकि पारंपरिक तौर पर ये दोनों अलग एप्स के तौर पर काम करती हैं। मगर ये भी सही है कि स्नैप चैट के अहम फीचर स्टोरेज में फेसबुक की दिलचस्पी कोई राज नहीं जो कि आक्रामक तरीके में उसे अपनी एप्स में पेश कर रही है। एक साल पहले उसे सबसे पहले इंस्टाग्राम का हिस्सा बनाया गया जिसके बाद मैसेंजर, वाट्सएप और फेसबुक की अपनी एप में भी शामिल कर दिया गया।

वाट्सएप और इंस्टाग्राम में तो ये फीचर कामयाब साबित हुआ मगर फेसबुक की मुख्य एप में नाकाम हो गया लेकिन अब सोशल नैटवर्क को उम्मीद है कि इंस्टाग्राम स्टोरेज को फेसबुक पर लाने से उसे कामयाबी मिल सकेगी। इस वक्त पच्चीस करोड़ से ज्यादा लोग रोजाना इंस्टाग्राम स्टोरेज फीचर को इस्तिमाल कर रहे हैं। इस वक्त फेसबुक पर इस फीचर के यूज करने वाले यूजर्स की संख्या ना होने के बराबर है।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.