26 वर्षीय युवती ने पंखे से लटककर आत्महत्या की
डोईवाला;
आज दिनांक 16.3.2020 को कांस्टेबल कलर्क अनिल कुमार सोनी के मोबाइल नंबर 8433 225281 पर कॉस्टेबल 232 देवेंद्र नेगी ने अपने मोबाइल नंबर 8218729068 से सूचना दी कि समय 1305 बजे कुर्बान नामक व्यक्ति ने अपने मोबाइल नंबर 9756283392 से सूचना दी गई ,बुलावाला में एक घर के पास काफी भीड़ लगी है और एक महिला अंदर कमरे में पंखे से लटकी हुई है।
उक्त सूचना पर थाना हाजा से वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत मय महिला उप निरीक्षक ज्योति व कांस्टेबल 66 शशिकांत के मय जिल्द पंचायत नामा मय दीगर कागजात के व कांस्टेबल 733 कपिल यादव मय सरकारी वाहन के अवश्य कार्यवाही हेतु घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर श्रीमती डॉली उम्र 26 वर्ष पत्नी अमित कुमार उर्फ सन्नी निवासी बुलावाला ने अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी।
उक्त महिला की शादी को अभी 7 वर्ष पूरे नहीं हुए थे जिस पर उक्त मृतका के पंचायत नामा की कार्य हेतु मजिस्ट्रेट को पत्र प्रेषित किया गया तथा मजिस्ट्रेट द्वारा मृतिका के परिजनों के समक्ष एवं मृतिका के मायके के परिजन उसके पिता श्री राजकुमार गोस्वामी पुत्र माधव प्रसाद निवासी हर की पैड़ी कांगड़ा मंदिर के पास हरिद्वार व मृतका के भाई सोनू गोस्वामी पुत्र राजकुमार गोस्वामी निवासी उपरोक्त के समक्ष मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायत नामा भरा गया मौके से मृतिका का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।
जिसे मजिस्ट्रेट द्वारा बंद कर सील सर्वे कर तथा मृतका की चुनरी को भी सील सर्वे मोहर कर थाने के माल खाने में दाखिल किया गया मृतका के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेजा गया उक्त संबंध में जाच जारी है।
आज दिनांक 16.3.2020 को कांस्टेबल कलर्क अनिल कुमार सोनी के मोबाइल नंबर 8433 225281 पर कॉस्टेबल 232 देवेंद्र नेगी ने अपने मोबाइल नंबर 8218729068 से सूचना दी कि समय 1305 बजे कुर्बान नामक व्यक्ति ने अपने मोबाइल नंबर 9756283392 से सूचना दी गई ,बुलावाला में एक घर के पास काफी भीड़ लगी है और एक महिला अंदर कमरे में पंखे से लटकी हुई है।
उक्त सूचना पर थाना हाजा से वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत मय महिला उप निरीक्षक ज्योति व कांस्टेबल 66 शशिकांत के मय जिल्द पंचायत नामा मय दीगर कागजात के व कांस्टेबल 733 कपिल यादव मय सरकारी वाहन के अवश्य कार्यवाही हेतु घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर श्रीमती डॉली उम्र 26 वर्ष पत्नी अमित कुमार उर्फ सन्नी निवासी बुलावाला ने अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी।
उक्त महिला की शादी को अभी 7 वर्ष पूरे नहीं हुए थे जिस पर उक्त मृतका के पंचायत नामा की कार्य हेतु मजिस्ट्रेट को पत्र प्रेषित किया गया तथा मजिस्ट्रेट द्वारा मृतिका के परिजनों के समक्ष एवं मृतिका के मायके के परिजन उसके पिता श्री राजकुमार गोस्वामी पुत्र माधव प्रसाद निवासी हर की पैड़ी कांगड़ा मंदिर के पास हरिद्वार व मृतका के भाई सोनू गोस्वामी पुत्र राजकुमार गोस्वामी निवासी उपरोक्त के समक्ष मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायत नामा भरा गया मौके से मृतिका का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।
जिसे मजिस्ट्रेट द्वारा बंद कर सील सर्वे कर तथा मृतका की चुनरी को भी सील सर्वे मोहर कर थाने के माल खाने में दाखिल किया गया मृतका के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेजा गया उक्त संबंध में जाच जारी है।