Halloween party ideas 2015
उत्तराखण्ड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

 




मौसम विभाग द्वारा राज्य में आगामी 02 दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा/तीव्र बौछार/गर्जना/आकाशीय बिजली की चेतावनी दी गयी है। जिसके दृष्टिगत सेनानायक SDRF श्री नवनीत सिंह के आदेशानुसार राज्य में व्यवस्थापित SDRF की सभी टीमों को अलर्ट अवस्था मे रखा गया है।



मानसून काल के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना इत्यादि घटनाये होती रहती हैं जिससे जान माल की हानि का भय बना रहता है। किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान जान माल की हानि के न्यूनीकरण एवं तत्काल प्रतिवादन हेतु SDRF की रेस्क्यू टीम पूर्व से ही संवेदनशील स्थानों पर स्थापित है। मानसून काल मे आपदाओं की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है जिस हेतु SDRF की टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के अलर्ट रहती है। 


मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद तत्काल ही सेनानायक महोदय के आदेशानुसार राज्य भर में SDRF रेस्क्यू टीमों को किसी भी आपात स्तिथि में तत्काल प्रतिवादन हेतु अलर्ट कर दिया गया है साथ ही SDRF कंट्रोल रूम को भी निर्देशित किया है कि सूचनाओं के आदान प्रदान तत्काल किया जाए जिससे किसी भी घटनास्थल पर समय से पहुँच कर रेस्क्यू कार्य सुचारू किया जाए।

 ज्वालापुर:



उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की एक बैठक जिला हरिद्वार ज्वालापुर में श्रीमती सुशीला खत्री ,प्रदेश महामंत्री की अध्यक्षता में की गई ,बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं पर चर्चा की गई ,साथ ही जिले की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमती ममता बादल को जिला अध्यक्ष एवं श्रीमती चित्रा शर्मा को जिला मंत्री चुना गया, बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय कभी भी समय पर नहीं आता और ना ही भवन किराया समय पर आता है, लगभग 3 वर्ष से भवन किराया नहीं आ रहा,, बैठक में यह भी समस्या उठाई गई कि रिटायरमेंट के समय कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को जो धनराशि महिला कल्याण कोष के माध्यम से मिलती  है वह समय पर नहीं मिलती और उनको ऑफिसों के चक्कर काटने पड़ते हैं ,बैठक में यह भी समस्या उठाई गई कि सीबीई की बैठक, जैसे गोद भराई, राशन के कार्यक्रमों में जो सामग्री खर्च होती है उसका पैसा नहीं दिया गया है ,मोबाइल का रिचार्ज भी नहीं मिल रहा है, बैठक में उपस्थित प्रदेश महामंत्री ने कहा कि जल्द ही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मंत्री जी को इन सभी समस्याओं से अवगत कराएगा साथ ही जिला अध्यक्ष ममता बादल ने कहा कि हाईकोर्ट में जो स्टे लगा है उसका जल्द ही फैसला सुनाया जाए इसके लिए 45 साल से ऊपर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया कि वह भी संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करें।

बैठक में उपस्थित प्रभा गिरी प्रभा शर्मा रुकमणी खरे, सारिका, बबीता, रीता सक्सेना ,उर्मिला ,सविता ,पूनम आदि कार्यकत्रियों शामिल हुई।


      

 



नंद प्रयाग की बेटी डॉक्टर जागृति बहुगुणा  द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदप्रयाग को कोरोना महामारी में काम आने वाली दवाइयां ऑक्सीमीटर ग्लूकोमीटर सैनिटाइजर ,मास्क तथा बीमारी से संबंधित सामान आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से क्षेत्र में वितरण करने हेतु भेजा गया।

 उनके परिवारजनों समीर बहुगुणा एडवोकेट इत्यादि ने भी इसमें मदद है। जागृति उत्तराखंड की पहली महिला डॉक्टर स्वर्गवासी चंद्रकांता बहुगुणा की पुत्री हैं और चंडीगढ़ में कार्यरत हैं।

 उनके द्वारा अपने परिवार जनों के सहयोग तथा अपने परिस्थितियों के माध्यम से यह पुनीत कार्य किया गया है इसमें गायत्री चंदोला ने भी अपने तन मन धन से सहयोग किया है।उनके द्वारा करीब 30 पेटियों में आवश्यक सामग्री भेजी गई है । 

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.