डोईवाला:
दिनांक 04 जनवरी ,2026 को लच्छीवाला की रेंज अधिकारी मेघावी कृति को वार्ड 20 के आबादी क्षेत्र में बड़ रही हाथियों की गतिविधियों की रोकथाम के लिए मंडल उपाध्यक्ष व सभासद प्रतिनिधि वार्ड 20 *प्रकाश कोठारी* द्वारा रेंज कार्यालय लच्छीवाला को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
मेघावी कृति को बताया गया कि कुछ दिन से आबादी क्षेत्र में हाथियों का आवगमन बढ़ता जा रहा है तथा कही जगह लोगो की फसले भी बर्बाद हुई हे जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है रेंजर से रात्रि गश्त को बढ़ावा देने के लिए व जंगल क्षेत्र में खाई खोद कर व विधुत फैंसिंग को सुचारु रूप से शुरु करने की मांग की तथा जिन लोगो की फसल बर्बाद हुई है। उनको उचित मुआवजा दिलवाने की मांग करी तथा क्षेत्र में बढ़ते बंदरों के आवाजाही के रोकथाम के लिए पिंजरा लगवाने की मांग की गई। जिसमे रेंज अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया की जल्द ही इन सभी विषयो पर कार्रवाई की जाएगी।।
.png)

एक टिप्पणी भेजें