Halloween party ideas 2015

 उत्तरकाशी 28 जनवरी,

युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में  सांसद चैम्पियनषिप ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन जारी है। मनेरा स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता आज चौथे दिन अण्डर 19 बालक/बालिकाओं की पिट्ठू, बैडमिंटन, मुर्गाझपट एवं बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया

uttarkashi patliament member trophy



। अण्डर 19 बालिका वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता यमुनोत्री विधानसभा के नेहा ने जीत दर्ज की जबकि यमुनोत्री विधानसभा की ही आरती ने द्वितीय तथा प्रताप नगर विधानसभा की बालिका नन्दन सेमवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उधर बालक वर्ग की बैडमिंटन युगल प्रतियोगिता में धनसाली विधानसभा के जोड़ी अंषित तथा आदीप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि यमुनोत्री विधानसभा की जोड़ी आयूश चौहान, रितिक राणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं दानिष एवं प्रियांषु की यमुनोत्री विधानसभा की जोड़ी को तृतीय स्थान से संतोश प्राप्त करना पड़ा। वहीं बालिका वर्ग की युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता में गंगोत्री विधानसभा का दबदबा रहा,स्वस्ती राणा तथा इषिका भण्डारी की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गंगोत्री विधान की ही जोड़ी स्नेहा एवं रषमी ने द्वितीय तथा यमुनोत्री विधानसभा की जोड़ी लक्ष्मी एवं आंषिका नेगी ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। 

उधर अण्डरी 19 बालक वर्ग पिट्ठू प्रतियोगिता में पुरोला विधानसभा की टीम ने बाजी मारी जबकि यमुनोत्री विधानसभा की जोड़ ने द्वितीय तथा धनोल्टी विधानसभा की जोड़ी को तृतीय स्थान से संतोश करना पड़ा। जबकि बालिका वर्ग में गंगोत्री ने प्रथम, पुरोला ने द्वितीय तथा यमुनोत्री की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी एवं पूर्व जिला युवक समिति के अध्यक्ष आजाद डिमरी के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेंडल वितरित किये। 

इस अवसर पर आयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री विजय प्रताप भण्डारी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी टिहरी श्री पंकज तिवारी, नोडल अधिकारी खेल महाकुम्भ श्री सन्दीप राणा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रवेष चन्द्र पैन्यूली, श्री मानवेन्द्र राणा, श्री लोकेन्द सिंह नेगी, श्री प्रकाष भण्डारी, कु0 किरन राणा, श्री सुरेष गंुसाई एवं व्यायाम प्रषिक्षक श्री संजय रावत, श्री सचिन रावत, श्रीमती ममता भट्ट, कु0 ज्योति, खेल प्रषिक्षक श्री राकेष कलूडा, श्री विनोद भण्डारी, श्री अमित राणा, श्री चन्द्रमोहन, श्री सिद्धि भट्ट एवं षिक्षा विभाग के क्रीडाध्यक्ष श्री गिरीष असवाल, श्री षूरवीर मार्ताेलिया, श्री अजय नौटियाल, श्री महावीर कलूडा, श्री महेन्द्र सिंह मटूडा, श्री महावीर सिंह राणा, श्री हासिम बैग श्रीमती गीता भारती आदि मौजूद रहे। 



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.