उत्तरकाशी:
मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर उत्तरकाशी मुख्यालय में जिला पंचायत उत्तरकाशी के सौजन्य से आयोजित पौराणिक एवं ऐतिहासिक “बाड़ाहाट का थौलू (माघ मेला)” का विधिवत एवं भव्य शुभारंभ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं श्रद्धालु जनसमूह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इष्ट देव श्री कंडार एवं भगवान श्री हरि महाराज की पावन उपस्थिति तथा देव डोलियों के दिव्य सान्निध्य में सूबे के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने माघ मेले का विधिवत उद्घाटन कर समस्त जनपदवासियों को मेले की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान, क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, दायित्वधारी रामसुंदर नौटियाल, प्रताप पंवार, जगत सिंह चौहान सहित जिला पंचायत सदस्यगण, नगर पालिका अध्यक्ष, सभासदगण, पंचायत जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बाड़ाहाट का थौलू माघ मेला जनपद उत्तरकाशी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक आस्था एवं पौराणिक परंपराओं का जीवंत प्रतीक है, जो सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करता है।
माघ मेले के शुभारंभ पर जनपदवासियों में उत्साह का वातावरण रहा तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई।
.png)

एक टिप्पणी भेजें