Halloween party ideas 2015

 सचिवालय एथलेटिक्स क्लब का अष्टम वार्षिक एथलीट मीट का आयोजन



*  सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब  द्वारा आज  दिनांक 18 जनवरी 2026 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के गंगा एथलेटिक्स  ग्राउंड में अष्टम् सचिवालय वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन  किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अमित  सिन्हा , विशिष्ट अतिथि के  श्री संतोष बडोनी अपर सचिव एवं समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अजीत सिंह उप सचिव खेल और युवा कल्याण उपस्थित थे।

*  इस प्रतियोगिता में  25 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक  आयु के सचिवालय के अधिकारी कर्मचारियों  द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

* प्रतियोगिता की चैंपियनशिप ट्रॉफी 50 प्लस में श्री जीवन सिंह बिष्ट ,40 प्लस में  श्री आई0पी0 सिंह, श्री दीपक सिंह बिष्ट ,30 प्लस में श्री टिकराज सिंह,

 महिला वर्ग 30 प्लस में श्रीमती चंपा कोरंगा ,40 प्लस में बिमला आर्य, और उर्वा रावत द्वारा चैंपियनशिप ट्रॉफी प्राप्त की गई।

*  इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ललित चंद जोशी महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी उपाध्यक्ष श्रीमती रीना शाही कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह  धींगा संयुक्त सचिव श्री भुवन जोशी,

कार्यालय सचिव श्री सुभाष लोहनी , मीडिया प्रभारी श्रीमती  निधि ऑडिटर श्रीमती प्रमिला टम्टा, सहित श्रीमती गोदावरी रावत, श्री विद्या दत्त जोशी, श्री गजपाल सिंह रावत ,श्री भूपेंद्र सिंह अनेक सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.