मोथरोवाला से वाया बंजारावाला, इन्द्रेश अस्पताल, लालपुल होते हुए राजपुर रोड़ तक इलैक्ट्रिक बस संचालित करवाने के सम्बन्ध में लक्षेन्द्र प्रसाद थपलियाल ने एक ज्ञापन दिया ।
उन्होंने कहा है कि विषयगत मार्ग पर कोई भी यात्री बस संचालित न होने से इस क्षेत्र की जनता को अत्यधिक असुविधाओं से गुजरना पड़ता है।
जीवन यात्रा की हर जरूरत के लिए क्षेत्रीय जनता को घंटाघर आना-जाना ही पड़ता है, फिर चाहे स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं हो या जिला प्रशासन सम्बन्धी कार्य।
बंजारवाला से अभी तक कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस मार्ग पर उपलब्ध न होने से वरिष्ठ नागरिकों को ई-रिक्शा एवं टैक्सी की सेवा लेनी पड़ती है जिसके कारण अत्यधिक आर्थिक भार एवं परेशानी होती है, क्योंकि उम्र के इस पड़ाव में वे निजी वाहन होकर भी उन्हें चलाने में असमर्थ होते हैं।
इतना ही नहीं बस के संचालित होने से इस मार्ग पर वाहनों का दबाव भी कम होगा, जिससे दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी। यह क्षेत्र अब घनी आबादी वाला क्षेत्र बन गया है तथा बिना किसी पब्लिक वाहन के क्षेत्रीय जनता को विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को अधिक कठिनाईयां होती हैं।
वरिष्ठ नागरिकों द्वारा इस क्षेत्र में विगत 15 वर्षों से अपना एक संगठन स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से ये अपनी समस्याओं को समय-समय पर आयोजित की जाने वाली आम बैठकों में उठाते हैं, एवं अपेक्षा करते हैं कि उनकी समस्याओं को सरकार की विभिन्न एजेन्सियों तक पहुँचा कर उनका निवारण किया जाए।
इसी क्रम में 16 जनवरी 2026 को वरिष्ठ नागरिकों की एक आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इलैक्ट्रिक बस संचालन करवाने हेतु सभी क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा सर्व सम्मति से मांग की गई। अतः क्षेत्र में घनी आबादी होते हुए भी पब्लिक यातायात सुविधा न होना यहाँ के वरिष्ठ नागरिकों के लिए गम्भीर असुविधा बनी रहती है। अतः शासन प्रशासन से उन्होंने आग्रह किया है कि है कि इस मार्ग पर शीघ्र ही इलैक्ट्रिक बस संचालित कर क्षेत्रीय जनता को राहत देने की कृपा की जाएगी।
.png)

एक टिप्पणी भेजें