ऋषिकेश :
ग्राम पंचायत छिद्दरवाला में बृहस्पतिवार देर रात्रि एक जंगली हाथी ने भारी उत्पात मचाया। हाथी ने गांव के किसानों की कड़ी मेहनत पर पानी फेरते हुए कई बीघा गेहूं की फसल को पूरी तरह चट कर दिया।
जानकारी के अनुसार, किसान गिरवर सिंह बिष्ट दो बीघा व विजय सिंह बिष्ट के दो बीघा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को हाथी ने नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही पास ही स्थित किसान रणवीर सिंह नेगी के खेत में बोई गई गेहूं की फसल को भी पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
किसान विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि लगातार जंगली जानवर खेतों में घुस रहे हैं, जिससे फसल बचाना बेहद मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि रात भर खेतों की रखवाली के बावजूद हाथी का आतंक थम नहीं रहा है।
घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा तुरंत ग्राम प्रधान गोकुल रमोला को दी गई। ग्राम प्रधान ने मौके की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसानों की फसलों के नुकसान का मौका मुआयना किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान गोकुल रमोल ने कहा कि लगातार जंगली जानवर आबादी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की सुरक्षा और आजीविका दोनों पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए शासन व वन विभाग से वन सीमा में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की मांग लगातार की जा रही है।
ग्रामीणों ने भी वन विभाग से मांग की है कि हाथियों की आवाजाही को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में किसानों को इस तरह के नुकसान से बचाया जा सके।
.png)

एक टिप्पणी भेजें