हरिद्वार :
अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा ने अवगत कराया है की राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए मुज़फ्फरनगर–हरिद्वार रोड प्रोजेक्ट पर एक व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ट्रक चालकों, स्कूली बच्चों, ग्रामीणों एवं आम नागरिकों को सुरक्षित ड्राइविंग आदतों के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम का संचालन विशेष रूप से तैयार किए गए “रोड सेफ्टी सुरक्षा रथ” के माध्यम से किया गया, जिसमें ऑडियो एवं सार्वजनिक संबोधन प्रणाली स्थापित है। इस सुरक्षा रथ के जरिए सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेशों का प्रसार ढाबों (सड़क किनारे भोजनालय), आसपास के गांवों, व्यस्त चौराहों तथा राजमार्ग के प्रमुख स्थलों पर किया इस पहल का औपचारिक शुभारंभ परियोजना प्रबंधक एवं एनएचआईटी दक्षिणी परियोजनाएं के अधिकारियों द्वारा बहादराबाद टोल प्लाज़ा से किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से सुरक्षित वाहन संचालन, यातायात नियमों के पालन और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर विशेष जोर दिया गया।
इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में सड़क सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर जनजीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
.png)


एक टिप्पणी भेजें