Halloween party ideas 2015



 सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में गठित *विशेष अन्वेषण दल (SIT) द्वारा जनपद उधमसिंहनगर के थाना ITI पहुंचकर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। 


SIT in case of farmer suicide


केस डायरी और अन्य अभिलेखों का परीक्षण करते हुए Investigation को आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही SIT द्वारा प्रकरण से संबंधित *थाना काठगोदाम से मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल फोन एवं अन्य अभिलेखीय साक्ष्यों* के अवलोकन की प्रक्रिया भी की जा रही है। साथ ही *मृतक के मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त Fire Arm को फॉरेंसिक परीक्षण हेतु FSL* भेजा जा रहा है।


 SIT की Technical Team द्वारा मृतक द्वारा भेजे गए *ई-मेल का विस्तृत परीक्षण प्रारंभ* कर दिया गया है। उक्त ई-मेल में मृतक द्वारा विभिन्न स्थानीय लोगों एवं पुलिस के अधिकारियों / कर्मियों पर कतिपय आरोप अंकित किये गये थे।


◼️ यह भी अवगत कराना है कि आयुक्त कुमाऊँ मण्डल द्वारा की जा रही मजिस्ट्रेट जांच के अतिरिक्त उक्त *प्रकरण से सम्बन्धित समस्त अभियोगों की विवेचनात्मक कार्यवाही IG STF की अध्यक्षता में गठित SIT* द्वारा ही की जाएगी।

*पुलिस महानिदेशक, श्री दीपम सेठ ने बताया कि SIT द्वारा प्रकरण से जुड़े सभी तथ्यों एवं साक्ष्यों का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं गहन परीक्षण किया जा रहा है।*



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.