Halloween party ideas 2015

 छिददरवाला में वन्यजीवों का बढ़ता आतंक, गुलदार ने घर से कुत्ता उठाया ,हाथियों ने भी मचाया उत्पात 


ऋषिकेश:

Dog kiloed by leopard in chidderwala


 छिद्दरवाला क्षेत्र में वन्यजीवों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह तड़के ग्राम पंचायत छिददरवाला के आशा प्लॉट  में उस समय हड़कंप मच गया, जब बाघ ने दीपक राणा के घर से कुत्ते को उठा ले गया। सुबह लगभग चार बजे हुई इस घटना के बाद कुत्ते का शव करीब तीन सौ मीटर दूर गन्ने के खेत से बरामद हुआ।

ग्रामीणों के अनुसार, गुलदार घर के पास देर रात से मंडरा रहा था। परिजन के शोर मचाने के बाद भी वह कुत्ते को गन्ने के खेतों की ओर घसीट कर ले गया। इससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

हाथियों का कहर जारी, फसलों का भारी नुकसान

इसी दौरान मंगलवार देर जंगल  जंगल से आए हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर खेतों में भारी तबाही मचाई। किसानों की गन्ना और अन्य फसलों को गम्भीर नुकसान पहुँचा है। किसानों ने बताया कि जंगल से लगे क्षेत्रों में आए दिन हाथियों का आतंक बढ़ रहा है।

ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि भय और नुकसान की शिकायतों के बावजूद कोई राहत नहीं दी जा रही।

वन विभाग पर गंभीर आरोप, कार्रवाई की मांग

इस संबंध में ग्राम प्रधान गोकुल रमोला ने कड़ा रुख अपनाया और कहा कि

यदि जल्द से जल्द बाघ और हाथियों की उचित व्यवस्था नहीं की गई और कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। ग्रामीणों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गुलदार की भी दस्तक, पिंजरा लगाया गया

वहीं चकजोगीवाला क्षेत्र में गुलदार के बढ़ते मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने पिंजरा लगाया है। अब गुलदार के छिददरवाला क्षेत्र में भी पहुँचने की जानकारी मिल रही है, जिससे ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक ओर गुलदार  और हाथियों का खतरा बना हुआ है, वहीं अब गुलदार का आतंक से महिलाये और बच्चे घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की मांग की है ताकि जन और पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.