डोईवाला:
पेराई सत्र प्रारम्भ होने के 15 दिन के भीतर शुगर मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान हेतु रू0 384.60 लाख धनराशि की द्वितीय किश्त जारी करने पर कृषकों ने जताया अधिशासी निदेशक का आभार
डोईवाला शुगर कम्पनी लि०, डोईवाला द्वारा आज दिनांक 06.12.2025 को भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2025-26 हेतु कृषकों द्वारा मिल में दिनांक 27.11.2025 से 30.11.2025 तक आपूर्ति किये गये गन्ने के भुगतान हेतु रू0 384.60 लाख धनराशि की द्वितीय किश्त जारी की गई। जिसके अन्तर्गत डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 133.94 लाख, देहरादून समिति को रू0 65.32 लाख, ज्वालापुर समिति को रू0 59.30 लाख, रुड़की समिति को रू० 97.82 लाख, दि पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 14.70 लाख एवं दि शाकुम्बरी शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 2.57 लाख, लक्सर समिति को रू0 10.95 लाख का गन्ना मूल्य भुगतान जारी किया गया, जिससे हजारों कृषक लाभान्वित होंगे।
श्री डी०पी० सिंह, अधिशासी निदेशक ने बताया कि मिल द्वारा राज्य सरकार द्वारा घोषित बढ़े हुए गन्ना मूल्य की दर से भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2025-26 में दिनांक 27.11.2025 से 30.11.2025 तक आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान समितियों को भेजा गया है, जिसमें मिल द्वारा पूर्व में दिनांक 27.11.2025 को पुरानी गन्ना मूल्य दर से किये गये गन्ना मूल्य भुगतान की नवीन दरों के सापेक्ष अन्तर राशि भी शामिल है।
अधिशासी निदेशक ने समस्त कृषकगणों से मिल में साफ-सुथरा ताजा, जड़ एवं अगोला रहित ताजा गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया है। सहकारी गन्ना विकास समितियों के सम्मानित कृषकगणों द्वारा शुगर मिल से गन्ना मूल्य भुगतान की द्वितीय किश्त जारी होने पर हर्ष व्यक्त कर उत्तराखण्ड राज्य सरकार एवं चीनी मिल के अधिशासी निदेशक श्री डी०पी० सिंह जी का आभार व्यक्त किया गया।
.png)

एक टिप्पणी भेजें