डोईवाला :
डोईवाला विधानसभा के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र स्थित शेरा गोदी–बड़ेरना मार्ग की हालत बीते कई महीनों से बदहाल बनी हुई है। यह मार्ग थानों होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र से लगभग चार किलोमीटर आगे पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग द्वारा किए गए कार्य के दौरान सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसे आज तक ठीक नहीं किया गया।
जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व इस मार्ग पर सिंचाई विभाग द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया था। इस दौरान विभाग ने लगभग 8 इंच तक सड़क को तोड़ दिया, साथ ही पुरानी पाइपलाइन उखाड़ दी गई। कार्य के बाद सड़क और खुदाई किए गए गड्ढों को वैसे ही छोड़ दिया गया। बरसात के दौरान विभाग की लापरवाही के चलते मार्ग का एक हिस्सा बह गया, वहीं सुरक्षा दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे अब तक पुनः निर्मित नहीं किया गया है।
स्थानीय निवासी आदर्श राठौर ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार सिंचाई विभाग को अवगत कराया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन देकर मामले को टाल दिया गया। उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ी, खासकर बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो गई।
इस संबंध में ग्राम पंचायत हल्द्वाडी की प्रधान शीला कठैत एवं उनके प्रतिनिधि अनिल कठैत ने भी बताया कि उन्होंने कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर मार्ग की मरम्मत और सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर सिंचाई विभाग के एई सुरेश चंद्र तिवारी को भी कई बार अवगत कराया, परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है।
वहीं ज्येष्ठ उप प्रमुख रायपुर संजय सिंधवाल ने कहा कि सिंचाई विभाग का कार्य समाप्त हुए 5 से 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन न तो सड़क की मरम्मत की गई है और न ही क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार का पुनर्निर्माण किया गया है, जो विभागीय उदासीनता को दर्शाता है।
आदर्श राठौर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही सिंचाई विभाग द्वारा अपने बजट से क्षतिग्रस्त मार्ग और सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो समस्त ग्रामीण सिंचाई विभाग के मुख्यालय पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले का संज्ञान लेकर क्षेत्रवासियों को राहत दिलाई जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
.png)

एक टिप्पणी भेजें