छिददरवाला:
अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छिददरवाला चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता छिददरवाला चौक पर एकत्र हुए। वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब तक न्याय न मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और राज्य सरकार की भूमिका संदेह के घेरे में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए मामले की सीबीआई जांच अनिवार्य है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी पहाड़ की बेटी थी और उसे न्याय दिलाना केवल एक परिवार की लड़ाई नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और भरोसे का सवाल है। जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।
प्रदर्शन में रवि राणा, गजेंद्र विक्रम शाही, अंशुल त्यागी, कमल रावत, रोशन व्यास, कुंवर सिंह गुसाई ,भजन सिंह चौहान सहित कही कार्यकर्ता मौजूद रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें