डोईवाला;
दिनांक 26 दिसंबर 2025 को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 बिचली जोली एवं वार्ड संख्या 12 राजीव नगर में नगर पालिका डोईवाला द्वारा खोले गए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन श्री नरेंद्र सिंह नेगी माननीय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डोईवाला के कर कमल द्वारा किया गया।
अध्यक्ष द्वारा सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सभी मरीजों का उपचार गंभीरता पूर्वक किया जाए तथा विनम्र व्यवहार किया जाए और प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीज की संख्या से नगर पालिका को अवगत कराया जाए।
l अध्यक्ष द्वारा स्थानीय जनता से अपील की गई की सभी उक्त केंद्रों में आकर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं अधिशासी अधिकारी श्री एम0एल0 शाह द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क दवाई, चिकित्सक का परामर्श, प्राप्त किया जा सकता है .
केंद्र में आने वाले मरीज को अपना आधार कार्ड लेकर आना होगा स्वास्थ्य केंद्र में एक एम0बी0बी0एस चिकित्सक तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी नियुक्त किए गए हैं।
कार्यक्रम में सभासद श्री अमित कुमार, श्री राकेश डोभाल, श्री अरुण सोलंकी, सभासद प्रतिनिधि श्री अनुज कुमार, कर एवं राजस्व अधीक्षक श्री रविंद्र सिंह पवार आदि उपस्थित थे
.png)

एक टिप्पणी भेजें