ऋषिकेश :
छिददरवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी में रविवार देर शाम गुलदार की मौजूदगी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय निवासी राकेश सिंह मेहर के खेत में गुलदार द्वारा मारे गए कुत्ते का क्षत-विक्षत शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
सोमवार सुबह खेत स्वामी जब अपने खेतों में पहुंचे तो उन्होंने खेत में कुत्ते का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा देखा। इसके बाद मामले की सूचना ग्राम प्रधान जोगीवाला माफी शैलेंद्र रागड़ को दी गई, जिन्होंने वन विभाग को अवगत कराया।
यह इलाका घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां बड़ी संख्या में परिवार निवास करते हैं। इससे पहले चकजोगीवाला क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी पर वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया था, लेकिन गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पाया। इसके बाद गुलदार की गतिविधियां छिददरवाला क्षेत्र के आशा प्लाट में देखी गईं, जहां दोबारा पिंजरा लगाया गया, लेकिन गुलदार अब तक पकड़ से बाहर है।
शनिवार देर शाम छिददरवाला के आडवाणी प्लाट क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी का वीडियो भी सामने आया था। अब रविवार देर शाम गुलदार का जोगीवाला माफी पहुंचना यह दर्शाता है कि वह लगातार एक गांव से दूसरे गांव में घूम रहा है।
लगातार घटनाओं से ग्रामीणों में भारी भय व्याप्त है। शाम ढलते ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।
ग्राम प्रधान शैलेंद्र रागड़ ने वन विभाग से रात्रि गश्त बढ़ाने, गुलदार की सतत निगरानी और शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
.png)

एक टिप्पणी भेजें