ऋषिकेश :
छिद्दरवाला क्षेत्र में आबादी के बीच गुलदार की सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्राम पंचायत छिद्दरवाला के अडवाणी प्लॉट स्थित एक आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में शुक्रवार देर शाम गुलदार की चहलकदमी कैद हुई है। फुटेज में गुलदार को सड़क पर टहलते हुए साफ देखा जा सकता है।
सीसीटीवी वीडियो में एक और डरावना दृश्य सामने आया है, जिसमें गुलदार एक कुत्ते के पीछे तेजी से दौड़ता हुआ नजर आ रहा है, जबकि कुत्ता जान बचाकर भागता दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल और गहरा गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इससे पहले चकजोगीवाला क्षेत्र में भी गुलदार की चहलकदमी देखी गई थी, जिसके बाद वन विभाग द्वारा वहां पिंजरा लगाया गया था। वहीं छिद्दरवाला के आशा प्लॉट क्षेत्र में भी गुलदार की गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने पिंजरा लगाया, लेकिन गुलदार अब तक पकड़ में नहीं आ सका है।
अब गुलदार की धमक आबादी वाली गलियों तक पहुंचने से ग्रामीणों में भारी दहशत है। लोग शाम होते ही घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं, खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान गोकुल रमोला ने कहा कि गुलदार की लगातार चहलकदमी से क्षेत्र में किसी भी समय बड़ी अनहोनी हो सकती है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को जल्द पकड़ने, क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें