उत्तराखंड कांगेस के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री गणेश गोदियाल जी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी पुरोला (उत्तरकाशी )के समस्त कांग्रेसजनों ने अंकिता भंडारी हत्या कांड के विरोध में नौगांव चौराहा पर कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों को शीघ्र सजा दिलाने की मांग की।
केंडल मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर न्याय की पुकार लगाई और सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और इस लड़ाई को अंतिम मुकाम तक पहुंचाया जाएगा। दिनेश चौहान जी अध्यक्ष सोवत राणा जिला उपाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रमोहन पंवार तथा समस्त कांग्रेस जन
.png)

एक टिप्पणी भेजें