नैनीताल:
आज दिनांक 09 /12/2025 को रात्रि पोस्ट नैनीताल से उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी को आपदा कंट्रोल रूम नैनीताल से समय 19:40 बजे सूचना प्राप्त हुई कि चीना बाबा के पास स्थित शिशु मंदिर स्कूल में आग लग गई है। सूचना मिलते ही टीम तुरन्त आवश्यक उपकरणों सहित रवाना हुई,घटनास्थल पर पहुँचने पर ज्ञात हुआ कि आग स्कूल परिसर की ऊपरी मंजिल पर लगी थी। टीम द्वारा फायर सर्विस के साथ समन्वय स्थापित कर तेजी से आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, जिसके फलस्वरूप थोड़े समय में आग पूरी तरह बुझा दी गई। संचालन के दौरान किसी प्रकार की जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई तथा स्थिति पूर्णतः सुरक्षित पाई गई।
SDRF नैनीताल की त्वरित रेस्क्यू कार्रवाई — पंचवटी बैंड, मल्ला रामगढ़ में वाहन दुर्घटना*
आज दिनांक 09/12/2025 की रात्रि को SDRF पोस्ट नैनीताल से सब इंस्पेक्टर मनीष भाकुनी को जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल से सूचना प्राप्त हुई कि मल्ला रामगढ़ के पंचवटी बैंड में एक वाहन XUV 700 (UP 14 FK 1616) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम आवश्यक तत्काल घटनास्थल के हेतु रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर पाया गया कि वाहन में कुल 8 व्यक्ति सवार थे, जिनमें सभी घायल पाए है। SDRF टीम द्वारा सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से रामगढ़ अस्पताल भेजा गया।
घायलों के नाम इस प्रकार हैं—
1. निष्ठा, 14 वर्ष
2. शमा, 8 वर्ष
3. लवीया, 7 वर्ष
4. नितिन
5.सचिन (वाहन चालक — स्थिति गंभीर)
6.कंचन
7.रुचि, लगभग 35 वर्ष
.png)

एक टिप्पणी भेजें