Halloween party ideas 2015



 सूत्रों के अनुसार गोवा के अरपोरा क्षेत्र में हुए गंभीर नाइटक्लब अग्निकांड को लेकर प्राप्त मीडिया रिपोर्टों एवं स्थानीय स्तर की सूचनाओं के अनुसार, इस घटना में उत्तराखंड के 5 युवकों  की मृत्यु हो गयी है।

 कल मुख्यमंत्री ने संभावित रूप से  कुछ उत्तराखंड वासियों के प्रभावित होने की आशंका  के चलते फोन पर ही  जानकारी ली थी। इस विषय मे उन्होंने गोवा सरकार से भी बात की थी। ताकि संबंधित  लोगों के परिजनों से संपर्क किया जा सके।

 कल ही मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड सरकार के सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया था कि वे घटना पर लगातार नजर रखें और यदि राज्य के किसी नागरिक के प्रभावित होने की पुष्टि होती है तो परिजनों को हर आवश्यक सहायता—चिकित्सा, कानूनी, परामर्श अथवा अन्य किसी भी प्रकार की—तत्परता से प्रदान की जाए। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूर्ण संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है।

गोवा के नाइट क्लब में शनिवार को आग लगने से 25 लोगो की मौत की खबर, जिसमे उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के रहने वाले 27 साल के सतीश राणा भी शामिल

satish rana died in goa nightclub


टिहरी

 रिपोर्ट मनीष नेगी 



गोवा के नाइट क्लब में शनिवार  रात को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई, इन 25 लोगों में पांच उत्तराखंड के भी थे।

 जिनके घर इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के रहने वाले 27 साल के सतीश राणा भी गोवा में कुछ सपने लेकर गए थे, लेकिन इस अग्निकांड ने उनकी भी जान ले ली. सतीश राणा घर में अकेले कमाने वाले थे।


सतीश राणा की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. गोवा के जिस नाइट क्लब में आग लगी थी, *सतीश राणा वहां पर बीते कई सालों से काम कर रहे थे, सतीश राणा मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के चाह गाडोलिया गांव के रहने वाले थे।

सतीश राणा के ऊपर अपने माता-पिता के साथ-साथ छोटे भाई की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी थी, 27 साल की उम्र में ही सतीश राणा ने अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी को उठा रखी थी।

 सतीश राणा की दो बहनें भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. परिजन अब सतीश राणा की शादी कराने का विचार कर रहे थे. लेकिन सतीश राणा का सपना अपने छोटे भाई को पढ़ा लिखाकर कामयाब बनाने का था. सतीश राणा की मौत ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि गांव वालों को भी गहरा सदमा दिया है।


बताया जा रहा है कि गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में सतीश राणा बुरी तरह से झुलस गए थे. जिन्हे गंभीर अवस्था में उन्हें गोवा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, सतीश का परिवार गांव में ही छोटी-मोटी खेती बाड़ी करते है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.