विकास खण्ड नौगांव में बीडीसी बैठक में अपने क्षेत्र की जन समस्याओं को सोबन सिंह राणा ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया, वह न केवल जागरूकता का परिचायक है बल्कि एक जिम्मेदार जन सेवा की भूमिका भी दर्शाता है। ग्राम सराना चक मोटर मार्ग और ग्राम पंचायत चोपड़ा में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण का प्रस्ताव , शिक्षा और ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही न्याय पंचायत गढ़ में बहुदेशीय शिविर की मांग व नेटवर्क सुधार के लिए उनके द्वारा वार्ता की गई ।
जेष्ठ प्रमुख श्रीमती सीमा चौहान का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि बीडीसी बैठक में मंच प्रदान करने का अवसर देने के लिये वह आभारी है।। इस तरह की बैठकों में सक्रिय भागीदारी से ही स्थानीय विकास को गति मिलती है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें