चकजोगीवाला में गुलदार की दहशत, ग्रामीणों में बढ़ी चिंता
ऋषिकेश :
चकजोगीवाला क्षेत्र में इन दिनों गुलदार की लगातार चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जंगल से सटे इस क्षेत्र में शाम ढलते ही गुलदार के दिखने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शनिवार देर शाम एक गुलदार सड़क पर निकल आया, जिसकी तस्वीरें पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जंगल की ओर से एक गुलदार सड़क पार करता हुआ आगे बढ़ रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना शाम होते ही वे घरों में कैद होने को मजबूर हैं।
स्थानीय निवासी मुरारी सिंह रावत ने बताया कि गुलदार की मौजूदगी से बच्चों ,बुर्जगो और महिलाओं में खासा डर है। अंधेरा होते ही गांव के लोग बाहर निकलने से डरते हैं, कई बार गुलदार घरों के नजदीक तक आ चुका है |
बता दें कि चकजोगीवाला क्षेत्र बड़कोट रेंज व राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से सटा हुआ है। पास ही एक मशरूम फैक्ट्री भी स्थित है, जहां देर रात तक कर्मचारी काम करते हैं। गुलदार की मौजूदगी से वहां भी दहशत का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में नियमित गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो किसी अप्रिय घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
.png)

एक टिप्पणी भेजें