डोईवाला :
मुख्यमंत्री के 31 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के आदेश अब केवल कागज़ों तक ही सीमित दिख रहे हैं। डोईवाला विधानसभा के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र हल्द्वाड़ी में न तो पक्की सड़क बनी, और जो कच्चा स्थायी मार्ग है, वह भी अब चलने लायक नहीं बचा है।
स्थानीय निवासी आदर्श राठौर ने बताया कि यह मार्ग वर्षों से जर्जर अवस्था में है। ग्राम पंचायत बजट, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना और ग्रामीणों के सहयोग से कभी इसका निर्माण किया गया था, मगर अब हालात इतने खराब हैं कि लोगों को इस रास्ते से गुजरने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे किया गया, परंतु सड़क सुधार कार्य आज तक शुरू नहीं हुआ। हल्द्वाड़ी ग्राम से मुख्य बाजार थानों की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है, जहां से ग्रामीणों को राशन व स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं। खराब सड़क के कारण लोगों को हर छोटी जरूरत के लिए भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
आदर्श राठौर ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि “कागज़ों और बैठकों में विकास की बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, पर धरातल पर ये विकास खोखला साबित हो रहा है।”
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग में जगह-जगह एक से दो फीट गहरे गड्ढे हो चुके हैं, और रास्ता फिसलन भरा हो गया है। बाइक सवार आए दिन फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। रोजाना इसी मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों में भारी आक्रोश है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द इस सड़क का सुधारीकरण या नया निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे 2027 विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें