ऋषिकेश :
जोगीवाला माफी में रविवार को पारंपरिक लोकपर्व ईगास बग्वाल बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन ओम स्टार क्लब के संस्थापक शोबन सिह कैन्तुरा एव उनकी टीम के विशेष प्रयासों से किया गया। पूरे क्षेत्र में लोक संस्कृति और परंपराओं की झलक इस आयोजन में देखने को मिली।
कार्यक्रम मे मौजूद क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचन्द अग्रवाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ताजेन्द सिंह, ब्लाक प्रमुख डोईवाला गौरव सिंह ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु पंवार ,ग्राम प्रधान शैलेन्द्र रागड़ ,मोहर सिंह असवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रीति रावत मौजूद रहे |
कार्यक्रम का सबसे आकर्षक क्षण तब आया जब लोकगायक गजेन्द्र राणा मंच पर पहुंचे। उनके आते ही दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। राणा ने “नंदा देवी जागर” से शुरुआत करते हुए “पुष्पा छोरी”, “बबली तेरू मोबाइल”, “हीरा समधी”और “फूरकी बाद” जैसे सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति दी। उनके गीतों पर दर्शक झूमते और थिरकते नजर आए। एवं पूनम सती की गीत ओ लछिमा,रामदेई का होटल की गीत गाया |
.png)

एक टिप्पणी भेजें