डोईवाला:
चांदमारी में स्थित द पायनियर ग्लोबल स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक श्री बृजभूषण गैरोला और प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर श्री शिशुपाल रावत ने प्रतिभाग किया और वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण करते हुए श्री गैरोला ने कहा कि विद्यालय में सांस्कृतिक और अन्य क्रियात्मक प्रतिस्पर्धाएं विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने में सहायक होते है।
सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 6 तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पंजाबी गीत, स्वागत गीत ,बम बम भोले जय हो, देवी स्तोत्र, नंदा देवी यात्रा इत्यादि की प्रस्तुति से उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
स्कूल द पॉयनियर ग्लोबल स्कूल के संस्थापक बलवंत सिंह सैनी, एमडी गुरमीत सैनी, प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना सजवाण, प्रबंधन समिति सदस्य नीलम सैनी, रविन्द्र कौर ने उपस्थित दर्शकों और अभिभावकों का स्वागत और धन्यवाद किया। इस अवसर पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, विक्रम सिंह नेगी पूर्व सभासद मनमोहन नौटियाल उपस्थित रहे।,
.png)

एक टिप्पणी भेजें