डोईवाला:
सॉन्ग नदी डोईवाला के नजदीक एक व्यक्ति पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया जिससे वह बाल बाल बचे।
श्री मनीराम थापा निवासी लछीवाला जो ओएनजीसी रिटायर्ड कर्मी है ।सुबह अपने कुत्ते को घुमाने के लिये लगभग 7 बजे निकले तो हाथी ने उन पर हमला कर दिया।
किसी तरह से उनकी जान बची और उन्हें पुल के ऊपर लाया गया परंतु उनके सर और अन्य स्थानों पर शरीर में छोटे आई हैं दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है।
अन्य देखने वालों का कहना है कि यह हाथी एक दांत वाला है जो कि वार्ड नंबर 2 में कुछ दिन से दिखाई दे रहा है ।
यही नहीं खत्री श्यामपुर ऋषिकेश की तरफ भी इसी प्रकार के एक दांत वाले हाथी की वीडियो और खबरें प्रचारित प्रसारित होती रही है जो की सुबह के समय टहलने के लिए निकलताहै।
.png)

एक टिप्पणी भेजें