Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

boiler worshipped in doiwala sugar mil ,DPSingh ED


आज दिनांक 12.11.2025 को डोईवाला शुगर कम्पनी लि०, डोईवाला में विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री दिनेश प्रताप सिंह, अधिशासी निदेशक द्वारा शुभमुहर्त में बॉयलर में हवन की अग्नि प्रज्वलित की गई। 



श्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मिल में लगभग सभी मरम्मती कार्य पूर्ण करवाये जा चुके हैं तथा मिल में भिन्न भिन्न स्टेशनों का ट्रायल कार्य चल रहा है। मिल के कई स्टेशनों पर योजनाबद्ध तरीके से अपेक्षित सुधार किये गये हैं जिसका असर पेराई सत्र के दौरान देखने को मिलेगा। पेराई सत्र 2025-26 में मिल लगभग 30 लाख कुन्तल गन्ना पेराई करने तथा चीनी परता 10 से अधिक प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ पेराई कार्य प्रारम्भ करेगी। पेराई सत्र प्रारम्भ करने की अनुमानित तिथि 21.11.2025 है जो फाईनल  कर अवगत करा दिया जाएगा  ।

इस अवसर पर एल०आर०तँवर, संजय सिंह, सर्वजीत सिंह, सिद्धार्थ दीक्षित, आशुतोष अग्निहोत्री, मांगे सिंह, अक्षय सिंह, शुभम गिल, अंकित सिंह, असित प्रतिहार, चेतन चौहान, मोहित सेमवाल, अरविन्द कुमार शर्मा, नरेन्द्र कुमार, सुषमा चौधरी, शिवानी वर्मा अग्निवेश, योगेन्द्र मिश्रा, राजेश कुमार, संजय सैनी, प्रेम कुमार, वेदपाल आर्य इत्यादि।

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.