Halloween party ideas 2015

 जनपद चमोली: एसडीआरएफ टीम द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को रेस्क्यू कर पहुंचाया गया अस्पताल* 

SDRF rescued people from ditch and road accident


आज दिनांक 07 नवम्बर 2025 को एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर के समीप एक वाहन (UK-14B 4828) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। उक्त वाहन में कुल 06 व्यक्ति सवार थे।


सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर से अपर उपनिरीक्षक मंगल सिंह भाकोनी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। टीम द्वारा सभी घायलों को वाहन से सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया तथा सभी घायलों को उपचार हेतु सकुशल पांडुकेश्वर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया।

जनपद देहरादून: एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा देर रात्रि गहरी खाई में गिरे युवक का किया गया सफल रेस्क्यू* 


आज दिनांक 07 नवम्बर 2025 की देर रात्रि डायल 112 देहरादून से एस.डी.आर.एफ. टीम को सूचना प्राप्त हुई कि राजपुर रोड स्थित सनशाइन स्कूल के पास एक युवक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। मौके पर फायर सर्विस मौजूद है तथा एस.डी.आर.एफ. टीम की आवश्यकता है।


सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से उप निरीक्षक मुकेश रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।


SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि एक युवक गहरी खाई में गिरा हुआ था। टीम द्वारा फायर सर्विस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रात्रि का समय, अंधेरा तथा मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा। एस.डी.आर.एफ. टीम ने अत्यधिक कठिन परिस्थितियों में लगभग 200 मीटर गहरी खाई में  उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद उक्त घायल युवक को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला।


मार्ग शंकरा व क्षतिग्रस्त होने के कारण एम्बुलेंस घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई थी, जिस पर एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा घायल युवक को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित रोड हेड तक लाया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।


 *घायल युवक :-* 

सचिन, उम्र 27 निवासी पिथौरागढ

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.