Halloween party ideas 2015

 झारखंड से काफी लगाव था बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र को......!

Dharmendra love for jharkhand


            बॉलीवुड में हीमैन के रूप में मशहूर सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन थे। दिलीप कुमार और कामिनी कौशल अभिनीत फिल्म 'शहीद' फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपने मन में ठान लिया था कि वो फिल्म जगत में ही अपनी किस्मत आजमाएंगे। धर्मेंद्र ने 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' के लिए अनुबंधित किए जाने के बाद सबसे पहले पालीहिल बांद्रा (मुंबई) स्थित दिलीप कुमार के घर पे जा कर उनसे आशीर्वाद लिया था और उसी दिन 60 के दशक में फिल्म अभिनेत्री नरगिस की मां जद्दन बाई हजारीबाग से बडका गांव का गन्ना ले कर पहुंची थीं। फिल्म अभिनेता ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार को हजारीबाग जिला अंतर्गत स्थित बड़कागांव का गन्ना काफी भाता था। ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के घर पे ही धर्मेंद्र ने बड़कागांव (हजारीबाग) के गन्ने का स्वाद चखा था। विदित हो कि 50-60 के दशक में फिल्म अभिनेत्री नरगिस की मां जद्दन बाई का हजारीबाग आना जाना लगा रहता था। वो हजारीबाग शहर के डीपूगढ़ा में जरीना विल्ला में आकर रूकती थीं और जाते वक्त दिलीप कुमार के लिए गन्ना ले जाती थीं। जरीना विला संयुक्त बिहार के पहले आइजी अब्दुल हमीद का घर था। 60 के दशक में निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'सत्यकाम' की शूटिंग के सिलसिले में धर्मेंद्र जब शर्मीला टैगोर के साथ 30 दिनों की शूटिंग शेड्यूल के साथ घाटशिला (ईस्ट सिंहभूम, झारखंड) आए थे तो उन्होंने पूरी फिल्म यूनिट के सभी सदस्यों के लिए बड़कागांव से गन्ना मंगवाया था। फिल्म निर्माता के सी गुलाटी की फिल्म 'मोहब्बत जिंदगी है'(1966) की शूटिंग के सिलसिले में 17 दिनों के लिए जब धनबाद आए थे तो उन्होंने पूरी फिल्म यूनिट के लिए बड़कागांव (हजारीबाग) से गन्ना मंगवाया था। बताते चलें कि सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र को झारखंड में प्रचलित लोक नृत्य छऊ, पाइका, डोमकच, झूमर, डोमकच, फगुआ, फिरकल और अग्नि काफी पसंद था।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.