ऋषिकेश :
छिद्दरवाला क्षेत्र के चकजोगीवाला ग्राम पंचायत में लगातार आबादी क्षेत्र में दिखाई दे रहे गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग सक्रिय हो गया है। ग्रामीणों की बढ़ती चिंता और अनहोनी की आशंका को देखते हुए विभाग ने गांव में पिंजरा स्थापित कर दिया है।
ग्रामीणों के अनुसार हाईवे से लेकर मशरूम प्लांट तक की सड़क पर कई बार गुलदार दिख चुका है। शाम ढलते ही गुलदार के सड़क और आबादी क्षेत्र की ओर आने की घटनाएं बढ़ गई थीं, जिससे दहशत का माहौल बना हुआ था।
बड़कोट रेंज के वन बीट अधिकारी अमित भट्ट ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गुलदार की गतिविधियां लगातार नजर आ रही थीं। ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और एकजुट होकर वन विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील भी की।
.png)

एक टिप्पणी भेजें