Halloween party ideas 2015

AIIMS trivendra singh rawat



अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आयोजित विश्व आघात सप्ताह (World Trauma Week)–2025 का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। 



इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश ट्रॉमा चिकित्सा के क्षेत्र में जीवनरक्षक भूमिका निभा रहा है।


सांसद रावत ने कहा कि एम्स के ट्रॉमा एवं क्रिटिकल केयर विभाग ने आपदाओं और दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की जान बचाने के क्षेत्र में जो कार्य किया है, वह सराहनीय और अनुकरणीय है। सांसद रावत ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में पहले गंभीर रूप से घायल मरीजों को हायर सेंटर तक पहुंचाना कठिन होता था, लेकिन एम्स की पहल पर शुरू हुई हेली एम्बुलेंस सेवा ने यह स्थिति बदल दी है। आज इस सेवा से अनगिनत जीवन बचाए जा रहे हैं।


सांसद रावत ने कहा कि आपात स्थितियों में जनजीवन की सुरक्षा के लिए ऐसी सेवाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार आवश्यक है ताकि आमजन समय रहते इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सिविल सोसाइटी को भी इस दिशा में आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए ताकि समाज स्तर पर आपात चिकित्सा जागरूकता को एक आंदोलन का रूप दिया जा सके।


इस अवसर पर सांसद रावत ने अपनी सांसद निधि से एम्स को प्रदान की गई रोगी परिवहन सेवा वाहन (Patient Transport Vehicle) की चाबी एम्स की निदेशक प्रो. मीनू सिंह को सौंपी। उन्होंने कहा कि यह वाहन “सेवा ही संस्कार” की भावना को सशक्त करेगा और एम्स की आपात चिकित्सा सेवाओं को और सुलभ बनाएगा।


कार्यक्रम के अंत में सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, निदेशक प्रो. मीनू सिंह, डीन प्रो. जया चतुर्वेदी, एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्याश्री ने विश्व आघात सप्ताह के आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न विभागों के चिकित्सकों, नर्सिंग अधिकारियों, तकनीशियनों एवं अन्य स्टाफ को प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) मीनू सिंह, प्रो. जया चतुर्वेदी, प्रो. बी. सत्याश्री, प्रो. कमर आज़म, डॉ. मधुर उनियाल, डॉ. भास्कर सरकार, जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह, सीएनओ अनीता रानी कंसल, ट्रॉमा सर्जन नीरज कुमार, डॉ. रूबी कटारिया, एसएनओ अखिलेश उनियाल, शशिकांत सहित एम्स के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.