देहरादून:
अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति व श्री हरि कथा आयोजन समिति देवभूमि उत्तराखंड की महिला सदस्यों के साथ काली मंदिर भंडारी बाग में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा व सचिव रुचि शर्मा की एक सभा हुई।
सभा में समिति के नवम वार्षिक उत्सव में दिनांक एक जनवरी 2026 से मनभावन पैलेस गुरु रोड देहरादून पर आयोजित होने वाले श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम पर मंथन हुआ। दिनांक एक जनवरी को पांच सौ से अधिक नारी शक्ति भव्य व दिव्य पवित्र कलश यात्रा व एक सौ आठ धर्मध्वजा के साथ कलैंडर वर्ष 2026 को सनातन सभ्यता व संस्कृति के संगम के साथ आयोजित करेंगी। समिति अनेकता में एकता की भावना से कार्य करते हुए अपने आयोजनों में समाज के सभी वर्गों व वर्णों को सम्मलित कर एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान प्रदान कर रही हैं।
घर धर प्रचार कर सभी को कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड देने का कार्य आज आरंभ किया गया । समिति के सदस्यता अभियान को बल देते हुए तीन नए सदस्य समिति में जोड़े गए वा श्री हरि कथा आयोजन समिति की वार्षिक सदस्यों ने समिति की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।
सभा में अरुण कुमार शर्मा,रुचि शर्मा,निशा शर्मा ,बीना अग्रवाल,रीना मौर्य,अनीता मौर्य,मंजू वर्मा,ऊषा राजपूत,नमिता धीमान,नूतन यादव,लक्ष्मी वर्मा,सोनिया मित्तल,ज्योत्सना मित्तल,पूनम कनौजिया,शरद कौशिक व अनुराग गौड आदि उपस्थित रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें