Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश : 



ग्रामीण क्षेत्रों में आधार कार्ड अपडेट और नए कार्ड बनाने के लिए लगाए जा रहे शिविरों में अव्यवस्था से लोगों में भारी आक्रोश है। डीएम के निर्देश पर आयोजित इन शिविरों में रोज़ाना बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुँच रहे हैं, लेकिन सीमित संसाधनों के कारण अधिकांश लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

रविवार को छिद्दरवाला के सैनिक भवन में लगे आधार सेवा शिविर के तीसरे दिन भी यही हाल रहा। सुबह से ही ग्रामीणों की लंबी कतारें लगी रहीं, मगर अधिकांश लोगों को टोकन तक नहीं मिल पाया। शिविर में केवल दो सिस्टम लगाए गए हैं, जिनसे एक दिन में मुश्किल से 80 आधार कार्ड ही बन या अपडेट हो पा रहे हैं। इंटरनेट की धीमी गति ने भी कामकाज को प्रभावित किया।


स्थानीय ग्रामीण  अर्जुन पुरी  ने प्रशासन से मांग की है कि शिविर की  अवधि बढ़ाई जाए, ताकि सभी पात्र लोग आधार सुविधा का लाभ ले सकें।ग्रामीण प्रमोद रावत का कहना है कि वे सुबह से लाइन में खड़े रहते हैं, फिर भी शाम तक नंबर नहीं आता। ऐसे में वे निराश होकर लौटने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शिविर में अतिरिक्त सिस्टम लगाए जाएं और अवधि बढ़ाई जाए, ताकि सभी पात्र लोग आधार सुविधा का लाभ ले सकें।

वहीं छिद्दरवाला  ग्राम प्रधान गोकुल रमोला ने अव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि छिद्दरवाला क्षेत्र की छह ग्राम सभाओं के लिए मात्र तीन दिवसीय शिविर पर्याप्त नहीं है। उन्होंने बताया कि आवेदकों की संख्या सैकड़ों में है, लेकिन प्रतिदिन सिर्फ 80 कार्ड ही बन पा रहे हैं। वही जोगीवाला माफी ग्राम प्रधान शैलेन्द्र रांगड़ ने कहा जिलाधिकारी से क्षेत्र मे आधार शिविरो की अवधि बढाने की मांग की है | वही साहबनगर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राकेश रावत ने कहा कि क्षेत्र  मे स्थायी आधार केन्द्र खुलवाने के प्रयास किये जायेगे |

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.