मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत से दूरभाष पर वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम जानी। मुख्यमंत्री ने वाहन दुर्घटना में श्री हरीश रावत के सकुशल बचने पर ईश्वर का आभार व्यक्त किया और उनकी पूर्ण कुशलता की कामना की।
मेरठ के निकट 18अक्टूबर को रात्रि में एक सड़क दुघर्टना में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बाल बाल बच गए ।हालांकि इस दुर्घटना में उनका सुरक्षा कर्मी राजबीर गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार शाम को मेरठ के खड़ोली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूर्व मुख्यमंत्री की कारें आपस में टकरा गई। जिससे मौके पर जाम लग गया।
गनीमत रही कि हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री रावत बाल-बाल बच गए। जबकि उनके एक सुरक्षाकर्मी को गंभीर चोटे आई । मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकाल कर दूसरी गाड़ी से देहरादून के लिए रवाना किया।
बताया जा रहा है कि हरीश रावत दिल्ली की ओर से आ रहे थे। उनके काफिले में चल रहीं गाड़ियां अचानक एक दूसरे से टकरा गईं। हालांकि पूर्व सीएम को चोट नहीं आई, लेकिन सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी में बैठे एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई है।
ज्ञात हो कि 2016 में भी हरीश रावत मुख्यमंत्री रहते हुए हेलीकॉप्टर की छत से टकरा गये थे जिससे उनकी कालर बोन फ्रैक्चर हो गई थी और उन्हें काफी समय उपचार में रहना पड़ा था।
.png)

एक टिप्पणी भेजें