Halloween party ideas 2015

 गाँवों में दिखी आँखों की रौशनी: 252 लोगों की जांच, 22 को भेजा गया ऑपरेशन के लिए


— ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क नेत्र सेवाएँ


ऋषिकेश: 



  ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने के उद्देश्य से निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट लगातार गाँवों में पहुँचकर निःशुल्क नेत्र शिविरों का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार को रायवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत प्रतीतनगर के गोर्खाली सुधार भवन में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।


शिविर में सुबह से ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी और बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आँखों की जांच कराई। संस्थान की चिकित्सा टीम ने कुल 252 मरीजों की नेत्र जांच की, जिनमें से 22 मरीजों को ऑपरेशन हेतु अस्पताल भेजा गया।


निर्मल आई इंस्टीट्यूट की ओर से 111 मरीजों को निःशुल्क चश्मे तथा 150 मरीजों को दवाइयाँ वितरित की गईं।


शिविर में डॉ. आशीष सैन, संतोष, संतू, प्रभाकर, आकाश राणा, दीपक कुमार, धनज्योति, प्रर्मिला, सूरज क्षेत्री और अनिकेत सचिन की टीम ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।


ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर लगाए जाने चाहिए, ताकि ग्रामीणों को निःशुल्क और सुलभ चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होंने निर्मल आई इंस्टीट्यूट के इस प्रयास की सराहना की।


ग्रामीणों ने भी शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से गाँवों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और अधिक आसान बनती है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.