विकासनगर :
विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शिव बस्ती, निगम रोड, सेलाकुई में एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नगर के सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे और योग, आसन तथा शस्त्र पूजन के माध्यम से परंपरागत रूप से उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता जिला सह कार्यवाह नीरज ठाकुर एवं नगर संघ चालक जयदीप ने शस्त्र पूजन किया। नीरज ठाकुर ने विजयादशमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “1925 में इसी दिन डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी, इसलिए यह दिवस संघ के लिए विशेष महत्व रखता है।”
उन्होंने कहा कि संघ अपने शताब्दी वर्ष में “पंच परिवर्तन” — स्व का बोध, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण — विषयों पर विशेष रूप से कार्य कर रहा है।
मुख्य वक्ता ने समाज में बढ़ती विकृतियों को दूर करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक देश और समाज के प्रति समर्पित है तथा हर आपदा में मां भारती की सेवा के लिए तत्पर रहता है।
नगर संघ चालक जयदीप ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “पंच परिवर्तन” को अपने निजी जीवन में उतारना ही सच्चा साधक बनने की दिशा में पहला कदम है।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य शिक्षक शिवांश और नगर कार्यवाह योगेश सेमवाल ने किया। इस अवसर पर नगर विस्तारक शशांक ,अंकुश , प्रकाश भट्ट , अभिनव बेंजवाल , धर्मेंद्र पटवाल , शूरवीर चौहान , विवेक , नितेश , रिसाल सहित अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें