भाई दूज का त्योहार आज देश के कई हिस्सों में मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं. उसका स्वागत सत्कार करती हैं इस दिन यम और उसकी बहन यमुना की पूजा का भी विधान हैं
बहन भाई के प्रेम के अटूट बंधन को दर्शाता एक और त्यौहार पूरे भारत में हर्ष से मनाया जा रहा है.
भाई दूज पर टिका करने का मुहूर्त 23 अक्टूबर को दोपहर 1:19 से 3:35 तक।
23 अक्टूबर रात 10:46 तक रहेगी तिथि।
इस दिन बहन भाई को तिलक करती है और कलावा बांधती है साथ ही यम से भाई की लम्बी उम्र की प्रार्थना करती है
इस के विषय में एक कथा प्रचलित है कि जब यमुना पृथ्वी लोक में आकर रहने लगी तब एक दिन यम अपनी बहन से मिलने पृथ्वी लोक पंहुचा। अपनी बहन के स्नानं ध्यान कर बहन से तिलक करवाने के पश्चात उसके घर भोजन ग्रहण किया.
साथ ही अपनी बहिन को उपहार भी दिए. यमुना ने भी अपने भाई की लम्बी उम्रकी कामना कि और वरदान माँगा कि इस दिन जो भी अपनी बहन से तिलक कराये , वह दीर्घायु हो.
तभी से भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें