Halloween party ideas 2015

 सरदार पटेल की जयंती पर‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख आयोजित मुख्य समारोह में दिखेगी उत्तराखंड की बहुआयामी झलक

*परेड में राज्य की झांकी ‘अष्ट तत्त्व और एकत्व‘ का होगा प्रदर्शन*

*14 लोक कलाकारों का दल देगा सांस्कृतिक प्रस्तुति*



लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख आगामी 31 अक्टूबर को होने वाली परेड में उत्तराखंड राज्य की झांकी ‘अष्ट तत्त्व और एकत्व‘ प्रदर्शित की जाएगी। इस झांकी के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड के अध्यात्मिक और प्राकृतिक वैभव के साथ ही संस्कृति और प्रगति के विभिन्न आयामों को उजागर किया जाएगा। एकता दिवस के इस मुख्य समारोह में आयोजित परेड के दौरान राज्य के लोक कलाकारों का दल उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा।


सूचना विभाग उत्तराखंड के महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख आयोजित राष्ट्रीय स्तर के मुख्य समारोह में उत्तराखंड को प्रतिभाग करने का गौरव मिला है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की विशेषज्ञ समिति द्वारा कई दौर के विचार-विमर्श और परीक्षण के बाद देश के चुनिंदा आठ राज्यों के साथ ही उत्तराखंड की झांकी का अंतिम रूप से चयन किया गया। आठ तत्त्वों की समरसता और एकता की भावना का प्रतीक राज्य की झांकी ‘अष्ट तत्त्व और एकत्व‘ में उत्तराखंड के दिव्य धार्मिक स्थलों, प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक समृद्धि के साथ ही सतत व समग्र विकास के प्रति प्रगतिशील दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया जाएगा।


उत्तराखंड राज्य की झांकी के नोडल अधिकारी एवं सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक श्री के.एस. चौहान के निर्देशन में झांकी का निर्माण  कराया जा रहा है l श्री चौहान ने बताया कि  झांकी तथा कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एकता परेड में राज्य के लोक कलाकारों का चौदह सदस्यीय दल द्वारा उत्तराखंड के पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति देगा। उन्होंने बताया कि राज्य की टीम द्वारा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख बुधवार को आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया गया।


सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सीबीसी नैनीताल ने की कार्यक्रम की शुरुआत.*

- सेव सुशासन ग़रीब कल्याण विषय पर हुई कार्यक्रम की शुरुआत

हल्द्वानी : 


केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल हल्द्वानी में 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. पूर्व प्रचार गतिविधियों के तहत नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के महापौर श्री गजराज सिंह बिष्ट ने चेतना रथों को हरी झंडी दिखाई. 

चेतना रथ के माध्यम से एकता रैली, सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान के बारे में जानकारी दी जा रही है. 

इस अवसर पर पार्षद वार्ड नंबर 1 श्री सचिन तिवारी, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी जगदीश श्री चंद्र तिवारी, प्रधानाचार्य श्री आदित्य रस्तोगी, श्रीमती विनीता किरौला, श्रीमती कविता शाह, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. 

पूर्व प्रचार गतिविधियों के तहत ही जस गोविंद पब्लिक स्कूल और महर्षि विद्या मंदिर हल्द्वानी में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. 


इन प्रतियोगिताओं में भाषण, चित्रकला, स्लोगन, और प्रश्नोत्तरी शामिल थीं.


- *भाषण प्रतियोगिता*: तपस्या ढीगरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अनिका ने द्वितीय और प्रज्ञा पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तपस्या ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के एकता में अनेकता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए, जबकि प्रज्ञा ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के महत्व को रेखांकित किया.


- *चित्रकला प्रतियोगिता*: तनुजा मेहता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दिव्यांशी ने द्वितीय और सुहानी कार्की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रिया मेहरा ने चतुर्थ और मुस्कान ने पंचम स्थान प्राप्त किया.


- *स्लोगन प्रतियोगिता*: अदिति जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दिव्यांशी उपाध्याय ने द्वितीय और काव्य डोभाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.


- *प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता*: रक्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रिया जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, और सीमा नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. दिव्यांशी, वंदना, और हेमंत जोशी ने भी इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया.


साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया.

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी दीपा जोशी व शोभा चारक ने बताया कि 2 दिन तक लगने वाली चित्र प्रदर्शनी में भारत के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान को दिखाया जा रहा है. साथ ही विकसित भारत की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा पिछले 11 साल में किए गए महत्वपूर्ण कामों को दिखाया गया है. उन्होंने बताया कि आज़ाद हिंद फौज और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के सम्मान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.