Halloween party ideas 2015

  *एसडीआरएफ की तत्परता से नदी में कूदने वाली युवती सकुशल बचाई गई* 



आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को पोस्ट अगस्त्यमुनि से अपर उपनिरीक्षक हरीश बंगारी को डीसीआर रुद्रप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि सोडी नामक स्थान पर एक महिला ने नदी में बह गई है।


सूचना पर एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचने पर पाया गया कि एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा उक्त युवती को नदी से सकुशल निकाल लिया गया था।


टीम द्वारा युवती को तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए सुरक्षित रोड हैड तक पहुँचाया गया तथा प्राथमिक उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।


उक्त युवती की पहचान —

नाम: शिक्षा पुत्री देवी लाल

उम्र: 18 वर्ष

 *कर्णप्रयाग में मोटरसाइकिल दुर्घटना SDRF की तत्परता से घायल को बचाया गया* 


आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को पुलिस चौकी गोचर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कर्णप्रयाग-गौचर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंच पुलिया से आगे एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।


सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट गोचर की टीम त्वरित गति से  घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई, जिससे सवार पशुपति पारस (पुत्र कृष्ण किशोर सिंह, उम्र 32 वर्ष, ग्राम शिवकंद, जिला मुंगेर, थाना हैमजापुर, बिहार) गहरी खाई (लगभग 600 मीटर) में गिर गए थे।


SDRF टीम द्वारा DDRF एवं पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद घायल को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया। तत्पश्चात घायल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल कर्णप्रयाग भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.