डोईवाला;
दिनांक 30.9.2025 को उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में पीडब्लूडी और नगर पालिका द्वारा संयुक्त रूप से डोईवाला क्षेत्र की सभी सड़कों का निरीक्षण किया गया।
उप जिलाधिकारी द्वारा सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश दिए हैं।
परंतु जिन सड़कों का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है वह काफी नही है। अनेक वार्ड प्रतिनिधियों ने जनता की शिकायतों को दर किनार करते हुए सड़कों की और ध्यान न देने का ठेका लिया हुआ है। ऐसा ही वार्ड 16 में गंगाराम वाली गली में है जहां इंटरलॉकिंग सड़क तो बनाई गई है लेकिन सड़क के बीचो बीच में 50 मीटर के लगभग इतना सड़क का हिस्सा बिना कुछ किया छोड़ दिया गया है जहां ना तो सड़क का भरान है और ना ही इंटरलॉकिंग डाली गई है और न हीं कोई सीमेंट की सड़क बनाई गई है, जिससे वहां पर गहरा गड्ढा हो गया है और आने जाने का कोई भी मार्ग शेष नहीं बचा है। महिलाएं स्कूली बच्चों और पंचवटी कॉलोनी से पैदल जाने वाला यह मार्ग कुर्ता वाला क्यों निकलता है जिसमें बीचो-बीच पानी और कीचड़ हो जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे स्थानों को जनप्रतिनिधियों द्वारा क्यों छोड़ दिया जाता है यह समझ नही आता जबकि जनता इससे परेशान ही होती है।
आज उपजिलाधिकारी ने मुख्य रूप से चांदमारी, प्रेम नगर, केशवपुरी ,राजीव नगर की सड़कों का मुआयना किया, इसके उपरांत उप जिलाधिकारी अपर्णा द्वारा भानियावाला , थाना रोड ,बदोवाला और वार्ड नंबर 9 विस्थापित मूलधार, वार्ड नंबर 8 आदि क्षेत्रों का मौके पर निरीक्षण किया गया ।
टीम में नगर पालिका से अधिशासी अधिकारी एमएल शाह औरअभियंता श्री अखिलेश खंडूरी जी PWD विभाग से सहायक अभियंता श्री सुरेंद्र सिंह नेगी अपर सहायक अभियंता श्री लिंगवाल मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें