ऋषिकेश :
ग्रामीणों की सुविधा के लिए छिद्दरवाला क्षेत्र के सैनिक भवन में तीन दिवसीय आधार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नए आधार कार्ड बनवाने, पुराने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करने तथा विभिन्न प्रकार के संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शुक्रवार को शिविर के पहले ही दिन सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और लगभग 80 लोगों ने आधार सेवाओं का लाभ उठाया।
यह शिविर 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक चलेगा। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में ऐसी सेवाएं उपलब्ध होने से उन्हें अब शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं, जिससे विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को काफी राहत मिल रही है।
ग्राम प्रधान गोकुल रमोला ने बताया कि आधार शिविर के आयोजन से ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधार शिविर लगने से बच्चों और बुजुर्गों की परेशानियां काफी हद तक कम हुई हैं। गोकुल रमोला ने यह भी आश्वासन दिया कि लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए भविष्य में पुनः आधार शिविर लगाया जाएगा।
शिविर के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रही। कनिष्ठ प्रमुख धनवीर बेदवाल, ग्राम प्रधान शैलेन्द्र रांगड़, मोहर सिंह असवाल और साहबनगर ग्राम प्रतिनिधि अम्बर गुरूंग विशेष रूप से मौजूद रहे। इन सभी जनप्रतिनिधियों ने तहसील प्रशासन और संबंधित विभाग का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े।
ग्रामीणों ने भी शिविर में मिल रही सुविधाओं की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी इस प्रकार की पहल से उनकी समस्याओं का समाधान होता रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें