ऋषिकेश :
दोगी पट्टी की ग्राम सभा मठियाली के निवासी अजेंद्र कंडारी की चाकू मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक वर्तमान में शीशम झाड़ी क्षेत्र में निवास कर रहा था। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन व अन्य लोग ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार हत्या का आरोप एक नाई पर लगा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि आरोपी के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जाए।
.png)

एक टिप्पणी भेजें